मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MLA Chaupal Bhind: अटेर विधायक की अनोखी पहल, गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का करेंगे निराकरण

MLA Chaupal Bhind: भिंड। मध्य प्रदेश उपनेता प्रतिपक्ष एवं अटेर विधायक हेमंत कटारे दो दिवसीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। उन्होंने अनोखी पहल शुरू करते हुए गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण करने की बात...
05:28 PM Sep 01, 2024 IST | MP First

MLA Chaupal Bhind: भिंड। मध्य प्रदेश उपनेता प्रतिपक्ष एवं अटेर विधायक हेमंत कटारे दो दिवसीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। उन्होंने अनोखी पहल शुरू करते हुए गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण करने की बात कही। इसके तहत विधायक ने क्षेत्र के 10 गांवों में जन चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उनके निराकरण के लिए तुरंत सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। हेमंत कटारे आज अपने विधानसभा क्षेत्र के केनरा, पचौरियन का पुरा, शुक्लपुरा, बढ़पुरा, बढ़पुरी, निवारी, सारूपुरा, विजयगढ़, पिथनपुरा, ऐंतहार गावों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया।

क्षेत्र को बताया अपना परिवार

अटेर विधायक हेमंत कटारे ने कहा कि अटेर क्षेत्र मेरा राजनीतिक क्षेत्र नहीं बल्कि मेरा परिवार है। अगर परिवार में किसी भी व्यक्ति पर कोई कष्ट आएगा तो हम एवं हमारा परिवार सदैव अटेर की जनता के बीच खड़ा मिलेगा। हेमंत कटारे ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए कई जगह विकास कार्य हेतु अपने विधायक निधि से काम कराने के लिए भी बोला। उन्होंने कहा हम इसीलिए आपके बीच में आए हैं कि आपकी सार्वजनिक समस्याओं को हम आप सबके बीच बैठकर निपटारा कर सकें।

2 सितंबर को इन गांव में लगाएंगे जन चौपाल

हेमंत कटारे ने कहा कि विधायक निधि सिर्फ आपके लिए है, इस पर न तो हमारे यहां कोई टैक्स लगता है और न कोई कमीशन खोरी होती है। जो भी होगा आपके बीच आकर आप जैसे कहेगें वैसे ही खर्च किया जाएगा। हेमंत कटारे 2 सितंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 बजे शांकरी, इसके बाद बाहराय पुरा, भदाकुर, दीनपुरा खोड़, खुर्द, महापुर, बरोही, और गडुपुरा में चौपाल लगाकर जनसमस्याओं को सुनेंगे।

यह भी पढ़ें:

अजब MP का गजब गांव, यहां आज भी Good Morning नहीं, नमो-नम: से होती है दिन की शुरुआत, हर कोई करता है संस्कृत में बात

CM Mohan Yadav: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले सीएम मोहन यादव

Tags :
Ater MLA Hemant KatareBhind NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMLA Chaupal Bhindmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politics newsPolitics newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article