मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

राजा भैया पहुंचे बागेश्वर धाम, बेटों संग लिए आशीर्वाद, इस अहम मुद्दे पर हुई चर्चा

Raja Bhaiya Reached Bageshwar Dham खजुराहो: उत्तर प्रदेश जनता दल लोकतांत्रिक पार्टी से प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनके दोनों बेटे शिवराज एवं ब्रृजराज सिंह बागेश्वर धाम (Raja Bhaiya...
10:44 AM Oct 21, 2024 IST | Gaurav Mishra

Raja Bhaiya Reached Bageshwar Dham खजुराहो: उत्तर प्रदेश जनता दल लोकतांत्रिक पार्टी से प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनके दोनों बेटे शिवराज एवं ब्रृजराज सिंह बागेश्वर धाम (Raja Bhaiya reached Bageshwar Dham) पहुंचे। इस दौरान राजा भैया ने अपने दोनों बेटों के साथ बागेश्वर बालाजी के दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

सनातन हिंदू एकता पद यात्रा पर चर्चा

इस दौरान बागेश्वर सरकार की 21 से 29 नवंबर तक निकलने वाली सनातन हिंदू एकता पद यात्रा (Sanatan Hindu Ekta Padyatra 2024) को लेकर भी बात हुई। राजा भैया ने इस इस पद यात्रा की काफी सराहना की। इस दौरान बागेश्वर सरकार और कुंवर रघुराज प्रताप सिंह के बीच करीब 30 मिनट तक कई तरह की धार्मिक चर्चा भी हुई। वहीं, इस दौरान राजा भैया ने  पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपने घर आने का निमंत्रण भी दिया।

राजा भैया ने बेटों संग लिए बाला जी के आशीर्वाद

बता दें कि बागेश्वर धाम पहुंचते ही राजा भैया ने सबसे पहले दोनों बेटों के साथ बाला जी की पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान मंदिर के पुजारी और कर्मचारियों ने विधायक राजा भैया को बागेश्वर धाम की महिमा के बारे में विस्तार से बताया। वहीं, बागेश्वर धाम मंदिर परिसर में राजा भैया (Raja Bhaiya reached Bageshwar Dham with his sons) ने काफी समय बिताया। इस दौरान मंदिर परिसर में टहलते हुए उसके बारे जानकारी भी ली। बागेश्वर धाम के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर विधायक राजा भैया की पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ तस्वीरें साझा की गई हैं।

ये भी पढ़ें: MP By Election: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कह दी बड़ी बात, कहा- हरियाणा जैसा मिलेगा सरप्राइज़

ये भी पढ़ें: Mahaprasad Patel On BJP Campaign: जिला कांग्रेस अध्यक्ष को भाजपा ने भेजा सदस्यता का मैसेज, नेता ने बीजेपी को कही ये बड़ी बात

Tags :
Bageshwar DhamBageshwar Dham ChhatarpurDhirendra ShastriDhirendra Shastri NewsMLA from Kunda in UP Raja BhaiyaPandit Dhirendra ShastriRaja Bhaiya Bageshwar DhamRaja Bhaiya NewsRaja Bhaiya Reached Bageshwar DhamSanatan Hindu Ekta Padyatra 2024कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंहपंडित धीरेंद्र शास्त्रीबागेश्वर धामबागेश्वर धाम घीरेंद्र शास्त्रीराजा भैयासनातन हिंदू एकता पद यात्रा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article