मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MLA Golu Shukla: भाजपा विधायक ने शुरू किया मुस्लिम नामों को बदलने का अभियान, लिखा इंदौर महापौर को पत्र

भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद मियां भाई की चाल सहित अन्य जगहों के नाम बदलने को लेकर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को एक पत्र लिखा है।
03:40 PM Dec 28, 2024 IST | Sandeep Mishra

MLA Golu Shukla: इंदौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ द्वारा जिस तरह से यूपी में कई गांवों और कॉलोनियों के नामों में बदलाव किया गया है, उसी की तर्ज पर इंदौर के एक विधायक ने भी नाम बदलने को लेकर महापौर को पत्र लिखा है। फिलहाल इस पूरे मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने विधायक को जमकर आड़े हाथों लेते हुए कई तरह के आरोप लगाए हैं।

नाम बदलने के लिए भाजपा विधायक ने इंदौर महापौर को लिखा पत्र

भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद मियां भाई की चाल सहित अन्य जगहों के नाम बदलने को लेकर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को एक पत्र लिखा है। पत्र लिखते हुए क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला ने इस बात का जिक्र किया है कि क्षेत्र में मौजूद मियां भाई की चाल का नाम अब श्रीराम नगर किया जाए। इसके साथ ही कई अन्य जगहों के नामों में भी बदलाव की मांग का उन्होंने पत्र में जिक्र किया है।

नाम बदलने के पीछे बताए ये कारण

क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला (MLA Golu Shukla) ने फिरोज गांधी नगर के नाम को जय मल्हार नगर और खातीपुरा का नाम रघुनाथ पुरम और जबरन कॉलोनी का नाम सरस्वती नगर के साथ ही हाथीपाला का नाम बदलकर बजरंग सेतु नगर करने की मांग महापौर पुष्य मित्र भार्गव से की है। साथ ही विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि मियां भाई की चाल के नाम बदलने को लेकर उन्होंने महापौर को पत्र लिखा है, उसके पीछे कारण यह है कि उस चाल में हिंदू समाज बड़ी संख्या में रहता है लेकिन उसके बाद भी उस चाल को मियां भाई की चाल के नाम से जाना जाता है। इसी के साथ कई और क्षेत्रों के नामों को लेकर भी उन्होंने इस तरह की बातों का जिक्र किया है।

कांग्रेस ने बोला गोलू शुक्ला पर बड़ा हमला

भाजपा विधायक गोलू शुक्ला (MLA Golu Shukla) द्वारा जिस तरह से नाम बदलने के अभियान की शुरूआत हुई है, उसके बाद कांग्रेस ने भी उनको जमकर आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस के महासचिव राकेश सिंह यादव का कहना है कि नफरत का जहर घोलने की जगह क्षेत्रीय विधायक सभी धर्म का सम्मान करते तो अच्छा रहता। साथ ही उन्होंने विधायक पद की शपथ लेते हुए जो शपथ ग्रहण की थी, उसकी भी कांग्रेस द्वारा उन्हें याद दिलाई गई। कांग्रेस ने बीजेपी विधायक को यहां तक कह दिया कि नाम बदलने की छोटी राजनीति छोड़कर नाम कमाने का काम करें।

यह भी पढ़ें:

Matangeshwar Mandir MP: खजुराहो के विकास के लिए पीएम मोदी को सौंपा ज्ञापन, 5 चीजों की बताई जरूरत

MP Mohan Cabinet Meeting: 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक मोहन मंत्रिमंडल के बड़े फैसले, धान किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

MP Transport Department: परिवहन विभाग में एक और बड़ा घोटाला, जिन्हें हटाना था उनसे 10 साल कराया काम

Tags :
Congress Secretary Rakesh Singh YadavIndore city NewsIndore MLAIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMLA Golu ShuklaMP BJPMP Congressmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politicsyogi AdityanathYogi Adityanath Govtएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article