MLA Keshav Desai: व्यापम कांड के आरोपियों ने दी कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी
MLA Keshav Desai: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक ने सवाल खड़े किए हैं। भिंड जिले के गोहद से कांग्रेस विधायक केशव देसाई का कहना है कि अब तो जनप्रतिनिधियों को भी धमकी मिलने लगी है। ये धमकी मुझे एप्पल अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से इलाज के नाम पर किए गए लाखों, करोड़ों रुपए के घोटाले की विधानसभा में जानकारी मांगने पर व्यापम कांड के आरोपी डॉ. अमित यादव और उसके भाई अंकित यादव द्वारा दी गई गई है। कांग्रेस विधायक ने उन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
अमित यादव पर लगाया कांग्रेस विधायक को धमकी देने का आरोप
पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह के ग्वालियर निवास पर मीडिया को जानकारी देते हुए डॉ. गोविंद सिंह और भिंड-गोहद के कांग्रेस विधायक केशव देसाई ने व्यापम कांड के आरोपी रहे डॉ. अमित यादव और उनके भाई अंकित यादव पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि 26 और 27 फरवरी को दोनों ने मोबाईल पर विधायक केशव देसाई को धमकाया। विधानसभा में डॉ. अमित यादव के ग्वालियर हॉस्पिटल रोड स्थित एप्पल हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से हुए इलाज संबंधी जानकारी मांगी गई थी।
दोषियों के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई की मांग भी की
आरोप है कि विधानसभा में प्रश्न पूछे जाने पर यादव बंधुओं ने आपत्ति और सवाल वापस लेने के लिए धमकी देते हुए चेतावनी दी थी। विधायक देसाई (MLA Keshav Desai) का यह भी कहना है कि वह धमकियों से डरने वाले नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपनी अपने परिवार की जान को खतरा भी बताया और इस मामले में पुलिस में भी शिकायत करने की बात कही। साथ ही उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस नेता ने राज्य में कानून की बिगड़ती व्यवस्था पर उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक को धमकी मिलने के मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह ने भी मध्य प्रदेश में कानून की बिगड़ती हुई व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि ग्वालियर चंबल संभाग में अपराध और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, लगातार आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं। व्यापारी और किसानों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं लेकिन अब तो हमारे प्रदेश के जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं।
व्यापक कांड के आरोपी यादव बंधुओं पर लगाए सरकारी धन को लूटने के आरोप
केशव देसाई (MLA Keshav Desai) ने आगे कहा कि व्यापम कांड के आरोपी रहे डॉ. अमित यादव शुरू से ही संदिग्ध रहे हैं। उनकी दतिया मेडिकल कॉलेज में मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पद पर नियुक्ति कैसे हो गई, ग्वालियर में फर्जी डिग्री के आधार पर एप्पल हॉस्पिटल के नाम से एक बड़ा अस्पताल कैसे खोल लिया, इन सभी प्रश्नों की जांच प्रदेश सरकार को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक इस दिशा में कुछ नहीं किया है। आरोपी के एप्पल हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है और सरकारी धन संपदा को लूटा गया है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP Kisan News: किसानों के सामने मंडराया आजीविका का संकट, फसल के सही दाम नहीं मिलने से कर्जे में डूबे
MP News: मोहन सरकार ये क्या कर रही है, फिर बाजार से ले लिया 6 हजार करोड़ का कर्ज?