MLA Rajkumar Karrahe: इस विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, झोलाछाप डॉक्टर्स को बचाने के लिए अधिकारियों को चेताया
MLA Rajkumar Karrahe: बालाघाट। जिले के लांजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार कर्राहे ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक ने गांव में गैर मान्यता प्राप्त डॉक्टर्स पर कार्रवाई के निर्देश को चुनौती दी है। उन्होंने सरकार के निर्देश पर कार्रवाई कर रहे अधिकारियों को चेताया है कि यदि उन्होंने कार्रवाई बंद नहीं की तो इसके गंभीर परिणाम उन्हें भुगतने होंगे।
राजकुमार कर्राहे ने जताई नाराजगी:
दरअसल, 15 जुलाई को गैर मान्यता वाले झोलाछाप चिकित्सकों पर नियंत्रण के लिए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के द्वारा निर्देश जारी किए थे। इसके बाद एसडीएम प्रदीप कौरव, बीएमओ और उनकी टीम ने दो पैथोलॉजी लैब और बिना अनुमति ऐलोपैथिक दवा लिख रहे दो क्लिनिकों को नोटिस जारी किया था। इसके बाद, क्षेत्र के गांव-गांव में प्रैक्टिस कर रहे गैर मान्यता धारी झोलाछाप डॉक्टर्स ने 30 जून को विधायक राजकुमार कर्राहे से मुलाकात कर प्रशासनिक कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस पर रोक लगाए जाने की मांग की।
गांव में क्लिनिक चला रहे डॉक्टर्स को दिया भरोसा:
इस दौरान गांव-गांव में क्लिनिक चला रहे डॉक्टर्स को विधायक ने आश्वस्त किया कि इस मामले में कलेक्टर से चर्चा हो गई है और उन्होंने कहा कि अब छापामार कार्रवाई नहीं होगी। विधायक ने कहा कि इन्हीं डॉक्टर्स ने कोरोना में अपनी सेवाएं देकर लाखों जिंदगियां बचाईं हैं। विषम परिस्थिति में भी लोगों की सेवा की है।
उन्होंने कहा कि मैं कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा हूं और सरकार के निर्देश के खिलाफ सीएम से बात करूंगा। गौरतलब है कि लांजी विधायक ने अपनी ही सरकार द्वारा अनुबंधित आउटसोर्स कंपनी पर भर्ती में आवेदकों से रूपए लेकर नौकरी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़ें:
छतरपुर जिला अस्पताल में झाड़-फूंक ! मूकदर्शक बन देखता रहा अस्पताल प्रबंधन