T Raja Singh Indore: रेवंत रेड्डी धर्म संकट में फंसे हैं, उनके पास कोई समझ नहीं है- टी राजा सिंह

T Raja Singh Indore: इंदौर। हैदराबाद के भाजपा विधायक टी राजा सिंह इंदौर में होने वाली धर्म सभा में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कई तरह की बातों का जिक्र किया। साथ...
t raja singh indore  रेवंत रेड्डी धर्म संकट में फंसे हैं  उनके पास कोई समझ नहीं है  टी राजा सिंह

T Raja Singh Indore: इंदौर। हैदराबाद के भाजपा विधायक टी राजा सिंह इंदौर में होने वाली धर्म सभा में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कई तरह की बातों का जिक्र किया। साथ ही टी राजा ने रेवंत रेड्डी पर हमला करते हुए कहा— "धर्म संकट में फंसे हैं, बिना समझ के बोलते हैं, फिलहाल टी राजा हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं और इस बार फिर वह अपने इन्हीं सब बयानों के चलते सुर्खिया में बने हुए हैं।

इंदौर में टी राजा सिंह

इंदौर के दशहरा मैदान में होने वाली धर्म सभा में भाग लेने के लिए हैदराबाद के विधायक टी राजा इंदौर पहुंचे। इस दौरान हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी राजा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के पीएम मोदी की जाति को लेकर दिए गए बयान पर तीखा पलटवार किया है। टी राजा ने कहा कि "रेड्डी धर्म संकट में फंसे हुए हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी जो पेपर भेजते हैं, वह वही बोलते हैं। उनके पास किसी विषय की समझ नहीं है। टी राजा ने आरोप लगाया कि तेलंगाना की पिछली सरकार ने 8 लाख करोड़ का कर्ज़ लिया था और रेड्डी के सत्ता में आने के बाद यह कर्ज 1 लाख करोड़ और बढ़ गया।

ध्यान भटकाने के लिए बयानबाजी

उन्होंने कहा कि रेड्डी सरकार जनता को संभालने में नाकाम रही है और ध्यान भटकाने के लिए पीएम मोदी पर बयानबाजी कर रही है। वहीं, बीजेपी से अपनी नाराजगी पर उन्होंने कहा कि "हर पार्टी में लड़ाई-झगड़े होते हैं, मेरे घर में भी 4 दिन लड़ाई होती है, फिर 4 दिन हंसी-मजाक चलता है। भाजपा विधायक टी राजा हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं और जिस तरह से उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया।

लव जिहाद को लेकर टी राजा का कहना है कि कई ऐसे कई जिले हैं जहां पर अभी भी लव जिहाद जैसी घटनाएं हो रही हैं। इंदौर आने का मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि हिंदू राष्ट्र की एक जोत इंदौर सिटी में भी जगे। टी राजा ने जिस तरह से बयान दिया, उसको लेकर निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में भी उन पर कई नेता कई तरह के बयान जारी कर सकते हैं।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Ujjain Mahakal Temple: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन पहुंचे महाकाल के द्वार, सबके लिए मांगा आशीर्वाद

ये भी पढ़ें: BJP सांसद दर्शन सिंह ने उठाया था नर्मदा में उत्खनन मामला, कांग्रेस बोली हम कर रहे रिसर्च, नेताओं का नाम करेंगे उजागर

Tags :

.