Mobile Chori News: पुलिस ने ढूंढे 25 लाख के खोए और चोरी हुए 871 मोबाइल्स, जनता ने कहा ‘धन्यवाद’

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी गए और खोए हुए 102 मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है।
mobile chori news  पुलिस ने ढूंढे 25 लाख के खोए और चोरी हुए 871 मोबाइल्स  जनता ने कहा ‘धन्यवाद’

Mobile Chori News: इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी गए और खोए हुए 102 मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने सभी फरियादियों को थाना बुलाकर उनको, उनका खोया/ चोरी गया फोन लौटा दिया। अपना कीमती मोबाइल पाकर फरियादियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

ऑनलाइन पोर्टल के जरिए दर्ज हुई थी शिकायतें

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम चोरी और गुम हुए मोबाइल की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से शिकायत दर्ज करती है। इसके बाद, उन मोबाइलों के आईएमईआई नंबर सहित अन्य डेटाबेस के माध्यम से उसकी तलाश की जाती है। इसी के तहत पिछले एक महीने के अन्दर क्राइम ब्रांच ने 102 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला। रिकवर किए गए मोबाइल फोन को पुलिस ने उन फरियादियों को लौटा दिया। अपने खोए हुए फोन पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। सबने इसके लिए क्राइम ब्रांच की पूरी टीम को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच विभाग इस वर्ष अब तक लूटे गए और गुम हुए कुल 871 मोबाइल (Mobile Chori News) आम जनता को लौटा चुका है, जो मध्यप्रदेश में सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

Indore Police Mobile Chori News

मोबाइल चोरी और गुम होने की शिकायतें सबसे ज्यादा आ रही हैं पुलिस के पास

दरअसल इंदौर में रोजाना कई मोबाइल चोरी, झपटमार और गुम होने की शिकायतें ऑनलाइन पोर्टल पर आ रही है। पुलिस द्वारा भी इन्हीं शिकायतों के आधार पर इन मोबाइल को तलाश करने के बाद फरियादियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कुछ फरियादियों का कहना है कि उनका मोबाइल चोरी हुआ था और उनसे कोई छीन कर ले गया था इस तरह की शिकायतों में भी केवल सिटीजन क्रॉप पर ही की जा रही है जहां से उन्हें मोबाइल पुलिस के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आज दीपावली से पहले 102 फरियादियों को मोबाइल (Mobile Chori News) वापिस लौटाए गए हैं।

पुलिस ने बताया, इस वर्ष अब तक 871 मोबाइल ढूंढ कर वापिस लौटाए गए

राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी क्राइम ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में दीपावली के अवसर पर गुम वा चोरी हुए 102 फरियादियों को मोबाईल वितरण किए गए। एक जनवरी से अक्टूबर माह तक 871 मोबाईल तलाश कर वापस किए जा चुके हैं। अभी जो कंप्लेंट्स हैं, उनकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। जिन लोगों को उनके स्मार्टफोन वापिस लौटाए गए, उन लोगों ने भी इंदौर पुलिस के इस कदम की प्रशंसा करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें:

MP Gwalior Police: ग्वालियर पुलिस महकमे में जल्द बड़ा बदलाव, सालों से एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों की बनेगी लिस्ट

Umaria Crime News: थाने के पास बेच रही थी गांजा, समझाने पर भी नहीं मानी तो कलेक्टर ने कर दी चौंकाने वाली कार्यवाही

उपचुनाव से पहले बुरे फंसे MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह, दिग्गी राजा समेत इन नेताओं के खिलाफ FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?

Tags :

.