Mobile Medical Unit MP: भील आदिवासियों के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट की शुरुआत
Mobile Medical Unit MP: गुना। मध्य प्रदेश में दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले भील आदिवासी समुदाय के लिए आज मेडिकल मोबाइल यूनिट की शुरुआत की गई। यह यूनिट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और अभी तक स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित आदिवासियों की दहलीज पर जाकर उन्हें अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे आदिवासी क्षेत्रों के लिए एक बड़ा कदम बताया है।
घर बैठे होगा इलाज, ब्लड टेस्ट-एक्सरे और दूसरे टेस्ट भी करेगी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह मेडिकल मोबाइल यूनिट (Mobile Medical Unit MP) न केवल मरीजों का इलाज करेगी, बल्कि उनके स्वास्थ्य की x-ray, ईसीजी, ब्लड टेस्ट एवं बीपी टेस्ट जैसी सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी। मोबाइल यूनिट मरीजों के घर जाकर उनकी स्वास्थ्य जांच करेगी और रिपोर्ट के आधार पर इलाज शुरू करेगी।
टीकाकरण को स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई रफ्तार
सरकार की इस नई पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। इससे विशेष रूप से उन आदिवासी समुदायों को लाभ होगा, जो इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने में असमर्थ हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह यूनिट (Mobile Medical Unit MP) प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के साथ-साथ टीकाकरण, बीमारियों की स्क्रीनिंग करेगी और दवाइयां भी उपलब्ध कराएगी। सरकार के इस कदम से न केवल स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य स्तर में सुधार भी होगा।
यह भी पढ़ें:
(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)