Modi In Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री की मां से बोले पीएम मोदी, कहा- आपकी पर्ची मेरे पास है...आपके मन में क्या?
Modi In Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर खजुराहो के बागेश्वर धाम पहुंचे। प्रधानमंत्री ने बागेश्वर धाम में कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड में आने का सौभाग्य मिला। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। यह हनुमान जी महाराज की कृपा है कि आस्था का यह केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। यह संस्थान 10 एकड़ में बनेगा, जिसमें पहले चरण में 100 पलंग की सुविधा होगी।
बागेश्वर बाबा की मां से मिले पीएम
जब पीएम मोदी मंदिर पहुंचे तो उन्होंने पंडित कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री की मां से मिलने की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों की मुलाकात भी हुई। प्रधानमंत्री ने हंसी मजाक करते हुए धीरेंद्र शास्त्री की मां से कहा कि आपके मन में क्या चल रहा है, उसकी पर्ची मेरे पास है। बेटे की शादी करवाना चाहती हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद कई मौकों पर कह चुके हैं कि उनकी मां को उनकी शादी की फिक्र रहती है। उन्होंने कहा था कि मेरी मां शादी को लेकर 3 साल से परेशान है। सोशल मीडिया पर भी धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर काफी बातें चलती रहती हैं।
#bageshwardham : बागेश्वर धाम पहुंचते ही जब PM नरेंद्र मोदी को मिली पर्ची, बोले- "आपकी पर्ची मेरे पास है..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटल का डिजिटल शिलान्यास कर दिया है। बागेश्वर धाम पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित… pic.twitter.com/nZJy5WXUIT
— MP First (@MPfirstofficial) February 23, 2025
पीएम ने की धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करते रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर संस्थान के निर्माण से लोगों के हित की ठानी है। यानि, अब यहां बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं। तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
PM Modi Schedule: पीएम मोदी पहुंचे एमपी दौरे पर, यह है उनका पूरा शेड्यूल