Mohan Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट का विस्तार, रामनिवास रावत बने राज्य मंत्री
Mohan Cabinet Expansion भोपाल: लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक जीत के बाद आज मोहन कैबिनेट का दूसरा विस्तार हो गया है। कैबिनेट विस्तार में रामनिवास रावत ने राज्य मंत्री पद की शपथ ले ली। विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत 2 माह पहले ही कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं।
राज्यपाल ने दिलाई शपथ
राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सुबह 9 बजे रामनिवास रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस खास अवसर पर प्रदेश के सीएम मोहन यादव समेत कई मंत्री शामिल हुए।
रामनिवास विधायक पद से दे सकते हैं इस्तीफा
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। जानकारी के अनुसार, मंत्री बनने के बाद रामनिवास रावत विधायक पद से विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप सकते हैं। इसके बाद उनकी विधानसभा सीट पर दोबारा उप चुनाव होगा।
1990 में पहली बार विधायक बने थे रावत
रामनिवास रावत श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक हैं। वह 1990 में पहली बार विजयपुर से विधायक बने थे। इसके बाद 1993 में उन्हें दिग्विजय सिंह की कैबिनेट में जगह मिली थी। रामनिवास रावत इस सीट पर 8 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, इसमें 6 बार उन्होंने जीत हासिल की है। उनके आने से बीजेपी को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में मजबूती मिली है। वहीं, बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस रामनिवास रावत की सदस्यता खत्म करने के लिए याचिका लगा चुकी है।
मोहन सरकार में अभी 30 मंत्री
बता दें कि वर्तमान में मोहन सरकार में 30 मंत्री हैं और मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं। ऐसे में मंत्रिमंडल अभी 4 पद खाली हैं। अब मोहन कैबिनेट में 31 मंत्री हो गए हैं।