मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

सौरभ शर्मा मामले के बाद एक्शन में मोहन सरकार, नप गए ट्रांसपोर्ट आयुक्त डीपी गुप्ता

MP Transport Commissioner DP Gupta भोपाल: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (Madhya Pradesh Transport Department) में सौरभ शर्मा कांड के बाद हड़कंप है, परिवहन का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उनके करीबियों से जांच एजेंसियों द्वारा करोड़ों नकदी और अवैध...
10:42 AM Jan 03, 2025 IST | Saraswati Chandra

MP Transport Commissioner DP Gupta भोपाल: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (Madhya Pradesh Transport Department) में सौरभ शर्मा कांड के बाद हड़कंप है, परिवहन का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उनके करीबियों से जांच एजेंसियों द्वारा करोड़ों नकदी और अवैध सम्पत्ति निकलने के बाद मोहन सरकार ने परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता को हटा दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में एडीजी पदस्थ किया है। उनकी जगह 1998 बैच के आईपीएस एडीजी (योजना) विवेक शर्मा को परिवहन आयुक्त बनाया है। एडीजी प्रबंध योगेश चौधरी को योजना का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

मोहन सरकार ने लिया एक्शन, नपे ट्रांसपोर्ट आयुक्त डीपी गुप्ता

गृह विभाग ने गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। सौरभ शर्मा मामले (Ex Constable Saurabh Sharma) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यह पहला बड़ा कदम माना जा रहा है, कुछ और अधिकारियों को हटाने और विभागीय जांच की कार्रवाई हो सकती है। इस छापे के बाद कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा था।

दिग्विजय सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर आरोप

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Madhya Pradesh CM Digvijaya Singh) ने भ्रष्टाचार को लेकर कुछ लोगों पर नामजद आरोप लगाए थे। ऐसे में सरकार ने डीपी गुप्ता (MP Transport Commissioner DP Gupta Transfer) हटा दिया है। 4 फरवरी 2024 को डीपी गुप्ता को परिवहन आयुक्त बनाया गया था। सात फरवरी को एक अन्य एडीजी उमेश जोगा को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त बनाया था। 4 अक्टूबर को जोगा को हटाकर आईजी उज्जैन रेंज बनाया गया।

परिवहन नाकों की थी सौरभ के पास मिली संपत्ति

बता दें कि, सौरभ शर्मा के पास मिली संपत्ति परिवहन नाकों की थी। ऐसे में इस मामले के खुलासे के बाद परिवहन विभाग सवालों के घेरे में है। सौरभ शर्मा को परिवहन विभाग में पदस्थ किया गया। जांच के दौरान ही उसका इस्तीफा भी स्वीकार हो गया, लेकिन परिवहन विभाग में उसकी सक्रियता पहले जैसी ही थी। पूरी वसूली मंत्रियों और अधिकारियों को पहुंचा रहा था। हड़कंप तब मचा जब लोकायुक्त छापे के दूसरे दिन भोपाल में एक कार में 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिले थे।

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीपी गुप्ता को हटाने पर जीतू पटवारी का तंज

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीपी गुप्ता (MP Transport Commissioner DP Gupta) को हटाने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सूबे की मोहन सरकार पर तंज कसा है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीपी गुप्ता को हटाया! मुख्यमंत्री   जी, कांस्टेबल/कमिश्नर जैसे प्यादे कब तक मोहरा बनेंगे? चेहरा बदलने से  बीजेपी  सरकार का चरित्र नहीं बदलेगा! आपका 'सिस्टम' खुद ही चीख-चीख कर कह रहा है, "वसूली के लिए ऊपर का दबाव है!" ऊपर तो दो ही व्यक्ति हैं - CM और PM."

ये भी पढ़ें: Ex Constable Saurabh Sharma: ED का बड़ा खुलासा- सौरभ शर्मा और उसके करीबियों के यहां से निकले 23 करोड़ कैश

ये भी पढ़ें: Jabalpur Private School Fees: मनमानी फीस वसूलने वाले 3 स्कूलों को लौटानी होगी 33.78 करोड़ फीस, कलेक्टर ने ठोका 2-2 लाख का जुर्माना

Tags :
Ex Constable Saurabh SharmaEX RTO Saurabh Sharma NewsFormer Madhya Pradesh CM Digvijaya SinghMadhya Pradesh Transport DepartmentMP CM Mohan YadavMP Mohan Govt DecisionMP Transport Commissioner DP GuptaMP Transport Commissioner DP Gupta Transferपूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article