मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

राजस्थान के बूंदी में भीषण सड़क हादसे में देवास के 6 लोगों की मौत, सभी जा रहे थे खाटू श्याम जी के दर्शन करने

Bundi Road Accident भोपाल: राजस्थान के बूंदी में भीषण सड़क हादसे में देवास के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 3 अन्य लोग घायल (Bundi Road Accident) भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...
12:14 PM Sep 15, 2024 IST | Amit Jha

Bundi Road Accident भोपाल: राजस्थान के बूंदी में भीषण सड़क हादसे में देवास के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 3 अन्य लोग घायल (Bundi Road Accident) भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दर्दनाक हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है।

राजस्थान के बूंदी में दर्दनाक हादसे में 6 की मौत

राजस्थान के बूंदी में नेशनल हाईवे 21 पर हिंडोली थाना क्षेत्र में आज (रविवार, 15 सितंबर) सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। कार और अज्ञात वाहन के बीच भीषण टक्कर में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बूंदी जिले के एसपी हनुमान प्रसाद मीणा के अनुसार, मध्य प्रदेश से कुछ श्रद्धालु कार से खाटू श्याम जी के दर्शन करने आ रहे थे।

बूंदी में देवास के 6 लोगों की मौत पर CM ने व्यक्त किया दुख

वहीं, सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "मध्य प्रदेश के देवास जिले के 6 दर्शनार्थियों की खाटू श्याम जी के दर्शन करने जाते समय राजस्थान के बूंदी जिले में सड़क हादसे में असमय मृत्यु का दुखद समाचार मिल रहा है। हादसे में घायलों के समुचित उपचार के लिए राजस्थान सरकार के संपर्क में है। बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।"

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख आर्थिक सहायता

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav on Bundi Road Accident) ने लिखा है, "मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।"

ये भी पढ़ें: जलेबी को लेकर ऐसा संग्राम, 10 रुपए के लिए दुकानदार और ग्राहक में बीच सड़क पर जमकर मारपीट

ये भी पढ़ें: स्कूटी पर नहीं घुमा रहा था पति, तलाक की अर्जी लेकर लोक अदालत में पहुंच गई पत्नी, फिर...

Tags :
accident in BundiBundi Latest NewsBundi NewsBundi Road AccidentDewas Latest NewsDewas newsmadhya pradesh news in hindiMohan Yadav on Bundi Road AccidentMP CM Mohan Yadavmp firstMP Latest NewsMP latest News hindiMP newsRoad Accident in Bundi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article