मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Molestation Student Shivpuri: फ्री में ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़

Molestation Student Shivpuri: शिवपुरी के पोहरी विकासखंड के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली 10 कक्षा की छात्रा ने शिक्षक पर छेड़खानी के आरोप लगाए।
09:25 PM Dec 07, 2024 IST | MP First

Molestation Student Shivpuri: शिवपुरी। जिले के पोहरी विकासखंड के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली 10 कक्षा की छात्रा ने शिक्षक पर छेड़खानी के आरोप लगाए। छात्रा ने इसकी लिखित शिकायत बाल कल्याण समिति से की। समिति ने आज छात्रा की काउंसिलिंग के बाद मामले को पोहरी थाना भेजा था। यहां छात्रा की शिकायत के बाद शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

फ्री में ट्यूशन पढ़ाने के नाम की थी छेड़छाड़

शासकीय हाई स्कूल में अध्ययन करने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा ने शिकायती आवेदन में कहा कि पांच दिसंबर की बात है। वह साढ़े दस बजे अपने विद्यालय पहुंची थी। तभी शिक्षक भंवर सिंह धाकड़ ने उसका हाथ पकड़ लिया और मुझे ट्यूशन पढ़ाने की बात कही। साथ ही फीस भी नहीं लेनी की बोलते हुए गंदी बातें कहने लगे। छात्रा ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि शिक्षक पूर्व में भी एक अन्य विद्यालय में ऐसी घटना कर चुका है।

काउंसिलिंग के बाद शिक्षक पर हुआ मामला दर्ज

बाल कल्याण समिति की ओर से महिला बाल विकास के डीपीओ देवेन्द्र सुंदरियाल का कहना है कि छात्रा की काउंसिलंग कर मामले को पोहरी थाना भेजा गया। वहीँ, पोहरी थाने में पदस्थ एसआई चेतन शर्मा का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर महिला पुलिस अधिकारी की ओर से लिए गए बयानों के आधार पर छेड़छाड़ की धाराओं में शिक्षक भंवर सिंह धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: Betul Pushpa- 2 Dispute: बैतूल में बड़ा बवाल, पुष्पा-2 देखने पहुंचे युवकों के 2 गुटों में जमकर मारपीट

ये भी पढ़ें: Constable Arrested Taking Bribe: लोकायुक्त ने कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

Tags :
Child Welfare CommitteeCrime NewsFree tuitionMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMolestation Student Shivpurimp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShivpuri Newsteacher molested a studentएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article