मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Monsoon Entry in MP : प्रदेश में 18 जून तक होगी मानसून की एंट्री, निमाड़ में आंधी-बारिश का अलर्ट

Monsoon Entry in MP भोपाल।  मध्य प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच  मानसून के आने की राहत भरी खबर आई है। हालांकि अभी सूबे के लोगों को चार-पांच दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग का...
08:07 AM Jun 13, 2024 IST | Ranjan Ravi

Monsoon Entry in MP भोपाल।  मध्य प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच  मानसून के आने की राहत भरी खबर आई है। हालांकि अभी सूबे के लोगों को चार-पांच दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में मानसून की एंट्री 17 या 18 जून तक हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून महाराष्ट्र के कई हिस्सों को कवर कर चुका है और अब मध्यप्रदेश की सीमा के करीब है। उधर राज्य के कई हिस्सों में आज भी आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में प्री-मानसून की एक्टिविटी लगातार जारी

एमपी में पिछले कुछ दिनों से मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। प्रदेश में प्री-मानसून की एक्टिविटी लगातार जारी है। राज्य के अनेक हिस्सों में आंधी-बारिश और वज्रपात  की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को  छिंदवाड़ा के चांद के सिरस सिंगोड़ी गांव में बिजली गिरने से 18 साल के चंदन कहार की मौत हो गई। वहीं, शाम के बाद राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 27 जिलों में मौसम में भारी फेरबदल हुआ। मौसम विभाग ने जो आंकड़े जारी किए उसके अनुसार इंदौर, शाजापुर, खंडवा के ओंकारेश्वर, पांढुर्णा, डिंडोरी में शाम तक तेज हवाओं के साथ आकाश में बादल छा गए लेकिन यह स्थिति कुछ देर ही रही। उधर बालाघाट, विदिशा, देवास, नीमच, सीहोर, खरगोन के महेश्वर, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, उदयगिरि, राजगढ़, अलीराजपुर, धार, सागर, दमोह, अनूपपुर के अमरकंटक, रायसेन और बड़वानी जिलों में भी मौसम बदलता रहा।

मानसून में क्यों हो रही है देरी ?

मौसम वैज्ञानिकों  का दावा है कि मानसून एमपी की सीमा के करीब पहुंच गया है लेकिन बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ब्रांच के कमजोर होने की वजह  इसकी गति धीमी हो गई है। यही कारण है कि मानसून की एंट्री में 4 से 5 दिन और लग सकते हैं। भोपाल के वरिष्ठ मौसम  वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया है कि प्रदेश में मानसून 18 जून तक आ सकता है। यह भी अनुमान लगाया गया है कि राज्य के दक्षिणी हिस्से से मानसून प्रवेश करेगा।

खजुराहो रहा सबसे गर्म शहर

बता दें कि मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी है। एमपी के छतरपुर के खजुराहो में दिन का तापमान सबसे ज्यादा 45.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, बिजावर में 45.3 डिग्री और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में पारा 45 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के सबसे दस गर्म शहरों में ग्वालियर, सिंगरौली, रीवा, सतना, सीधी , नौगांव और दमोह का नाम शामिल है जहां दिन का तापमान 44 डिग्री के पार रहा।  ग्वालियर-नौगांव में 44.6 डिग्री, सिंगरौली में 44.4 डिग्री, रीवा में 44.2 डिग्री, सतना में 44.1 डिग्री, सीधी में 43.8 डिग्री और दमोह में तापमान  43.5 डिग्री के पार चला गया। राजधानी  भोपाल और इंदौर में थोड़ी राहत रही जहां भोपाल में 39.8 डिग्री और इंदौर में 35.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम तापमान उज्जैन का रहा जहां दिन का उच्चतम तापमान 36.6 डिग्री रहा।

कई जिलों में आज भी आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम के जानकारों की माने तो भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के  छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट,  ग्वालियर, मुरैना आदि शहरों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी वहीं श्योपुरकलां, शिवपुरी, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, बैतूल, सीहोर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, खंडवा, हरदा, पांढुर्णा,रायसेन, नर्मदापुरम, उज्जैन, रतलाम में आंधी और गरज-चमक की स्थिति रहेगी।

यह भी पढ़ेंः 4 People Died In Road Accident Bhopal : भोपाल के पास सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, बाइक की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलटी बस

यह भी पढ़ेः Lt. Gen. Upendra Dwivedi: लेप्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का है MP कनेक्शन, नये सेना प्रमुख का संभालेंगे जिम्मा

Tags :
Bhopal NewsIMD BhopalMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMonsoon Entry in MPMP Weather UpdatePre Monsoon Activity

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article