Monsoon in MP: मानसून की एंट्री के साथ ही बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने से 5 से अधिक की मौत
Monsoon in MP भोपाल: मध्य प्रदेश में मानसून से दस्तक दे दिया है। मानसून की एंट्री के साथ ही प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं, मौसम विभाग से 10 से अधिक जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज (रविवार, 23 जून) प्रदेश के अधिकांश जिलों खंडवा, छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, देवास, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गति से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन क्षेत्रों में मानसून की एंट्री
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर और डिंडोरी जिले में मानसून ने दस्तक दे दिया। हालांकि शनिवार को मानसून ने अन्य जिलों में दस्तक नहीं दिया। बावजूद इसके लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
आकाशीय बिजली गिरने से मौत
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि बारिश के दौरान घर से बाहर न निकलें। बारिश के दौरान पेड़ के नीचे भूलकर भी न खड़ा हों। आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 24 घंटे में 5 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
सतना जिले में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से 4 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि हरदा जिले के हीरापुर में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अन्य जिलों में भी एक-दो दिन में बारिश शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2024: लू लगने से भगवान जगन्नाथ स्वामी हुए बीमार, 15 दिन बाद होंगे भक्तों को दर्शन!
ये भी पढ़ें: Robotic Farming: अब खेती नहीं आराम करेगा किसान, 19 साल के लड़के ने बना डाला अनोखा रोबोट