कांग्रेस प्रदेश महामंत्री को बनाया BJP सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए दिया आवेदन

Morena BJP membership Drive controversy मुरैना: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से सवाल (BJP membership campaign controversy) खड़े किए हैं। मध्य प्रदेश एवं मुरैना जिले में चलाए...
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री को बनाया bjp सदस्य  प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए दिया आवेदन

Morena BJP membership Drive controversy मुरैना: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से सवाल (BJP membership campaign controversy) खड़े किए हैं। मध्य प्रदेश एवं मुरैना जिले में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जमकर हमला बोला है।

कांग्रेस का आरोप- बिना अनुमति बनाए जा रहे सदस्य

कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सदस्य बनाने के लिए जबरन लोगों के मोबाइल से बिना अनुमति के मिस्ड कॉल (Morena BJP membership Drive controversy) दे देते हैं और सदस्य बना देते हैं। ऐसा ही एक मामला कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जसवीर सिंह (Madhya Pradesh Congress general secretary Jasvir Singh) के साथ घटित हुआ है।

Morena BJP membership Drive controversy

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस महामंत्री ने की शिकायत

बीजेपी सदस्य बनाए जाने से मध्य प्रदेश कांग्रेस महामंत्री बेहद खफा हैं। अब उन्होंने मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के लिए सिटी कोतवाली को आवेदन दिया है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आलोक परिहार को आवेदन देते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जसवीर सिंह गुर्जर सहित अन्य लोगों ने बताया, "मेरे मोबाइल पर फर्जी सदस्य बनाने का मैसेज भेजा गया है, जबकि मेरी विचारधारा अलग है और कांग्रेस के पदाधिकारी के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं।"

Morena BJP membership Drive controversy

कांग्रेस ने सदस्यता अभियान पर खड़े किए सवाल

ऐसे में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है। इससे पूर्व भी मुरैना जिले में लोग जबरन सदस्य बनाए जाने से परेशान रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि मोबाइलों से बिना किसी सहमति के मिस्ड कॉल दे दिए जाते हैं और बाद में उन पर सदस्य बनने का मैसेज आ जाता है। कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि बीजेपी आखिर क्या करना चाहती है? क्या इसी फर्जी तरीके से टारगेट को पूरा किया जा रहा है?

ये भी पढ़ें: एक ऐसी महिला विधायक जिसे न जिला मिला न किला बचा, कुर्सी और पार्टी के बीच में लटक गईं निर्मला?

ये भी पढ़ें: Vijaypur By Election: विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी-कांग्रेस का मंथन जारी, कांग्रेस के सामने है यह बड़ी चुनौती!

Tags :

.