मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री को बनाया BJP सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए दिया आवेदन

Morena BJP membership Drive controversy मुरैना: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से सवाल (BJP membership campaign controversy) खड़े किए हैं। मध्य प्रदेश एवं मुरैना जिले में चलाए...
09:48 AM Oct 18, 2024 IST | MP First

Morena BJP membership Drive controversy मुरैना: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से सवाल (BJP membership campaign controversy) खड़े किए हैं। मध्य प्रदेश एवं मुरैना जिले में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जमकर हमला बोला है।

कांग्रेस का आरोप- बिना अनुमति बनाए जा रहे सदस्य

कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सदस्य बनाने के लिए जबरन लोगों के मोबाइल से बिना अनुमति के मिस्ड कॉल (Morena BJP membership Drive controversy) दे देते हैं और सदस्य बना देते हैं। ऐसा ही एक मामला कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जसवीर सिंह (Madhya Pradesh Congress general secretary Jasvir Singh) के साथ घटित हुआ है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस महामंत्री ने की शिकायत

बीजेपी सदस्य बनाए जाने से मध्य प्रदेश कांग्रेस महामंत्री बेहद खफा हैं। अब उन्होंने मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के लिए सिटी कोतवाली को आवेदन दिया है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आलोक परिहार को आवेदन देते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जसवीर सिंह गुर्जर सहित अन्य लोगों ने बताया, "मेरे मोबाइल पर फर्जी सदस्य बनाने का मैसेज भेजा गया है, जबकि मेरी विचारधारा अलग है और कांग्रेस के पदाधिकारी के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं।"

कांग्रेस ने सदस्यता अभियान पर खड़े किए सवाल

ऐसे में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है। इससे पूर्व भी मुरैना जिले में लोग जबरन सदस्य बनाए जाने से परेशान रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि मोबाइलों से बिना किसी सहमति के मिस्ड कॉल दे दिए जाते हैं और बाद में उन पर सदस्य बनने का मैसेज आ जाता है। कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि बीजेपी आखिर क्या करना चाहती है? क्या इसी फर्जी तरीके से टारगेट को पूरा किया जा रहा है?

ये भी पढ़ें: एक ऐसी महिला विधायक जिसे न जिला मिला न किला बचा, कुर्सी और पार्टी के बीच में लटक गईं निर्मला?

ये भी पढ़ें: Vijaypur By Election: विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी-कांग्रेस का मंथन जारी, कांग्रेस के सामने है यह बड़ी चुनौती!

Tags :
BJP membership campaign controversyBJP membership driveBJP membership drive NewsMadhya Pradesh Congress general secretaryMorena BJP membership DriveMP BJP membership driveMP BJP State President VD Sharma

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article