Morena Crime News: दुश्मनी का आग में अंधे पोते ने 54 साल बाद लिया दादा की मौत का बदला
Morena Crime News: कहते हैं नफरत एक ऐसी चीज होती है जो समय के साथ बढ़ती जाती है। नफरत और बदले का एक ऐसा ही खौफनाक मामला सामने आया है मुरैना के सिहोनिया थाना क्षेत्र के सांगौली गांव से। यहां एक नौजवान ने अपने दादा की मौत का पूरा 54 साल बाद बदला लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आइए इस पूरी वारदात पर एक प्रकाश डालते हैं।
क्या है पूरा मामला?
9-10 जून की रात को सांगौली गांव में 76 साल के बुजर्ग रामाधार सिंह तोमर की रात को सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की वारदात सामने आते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और अपने मुखबिरों को भी एक्टिव किया। इसके बाद अंतत गुरुवार को इस हत्या के राज से पर्दा उठा और आरोपी पुष्पेंद्र सिंह तोमर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने दिखाई सख्ती तो तोते की तरह बोलने लगा आरोपी
पुलिस ने अपनी जांच को गंभीरता से आगे बढ़ाया तो उन्हें मालूम हुआ कि वारदात की रात को आरोपी पुष्पेंद्र को गांव के कुछ लोगों ने देसी कट्टा लेकर घूमते देखा था। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुष्पेंद्र को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। शुरुआत में तो आरोपी इधर-उधर की बातें कर पुलिस की भ्रमित करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपी टूट गया और उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में काम में लिए गए देसी कट्टे को भी बरामद कर लिया है।
54 साल पहले हुई दादा की मौत का लिया बदला
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई अहम राज उगले। आरोपी पुष्पेंद्र ने बताया कि 54 साल पहले मृतक रामाधार के भाई बटरी सिंह और चाचा दनू सिंह ने उसके दादा जय सिंह तोमर की हत्या कर दी थी। वह बचपन से अपने दादा की हत्या की कहानी सुनते आ रहा था जिससे उसके मन में काफी गुस्सा भरा हुआ था। इसके बाद उसने निश्चय किया कि वह अपने दादा की मौत का बदला जरूर लेगा। आरोपी ने 9-10 जून को सोते हुए रामाधार सिंह की देसी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने क्या कहा?
एएसपी डॉ. अरविंद सिंह ने इस बारे में बताया, "मृतक रामाधार सिंह 9-10 जून की रात घर के पशु बाड़े में सो रहे थे। वहां सोते समय उनकी गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रामाधार के घर से आरोपी का घर 500 मीटर की दूरी पर है। वारदात के समय आरोपी नशे में धुत था। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह शराब और गांजे का नशा करता है। इस वारदात को बदले की भावना से अंजाम दिया गया है।"
यह भी पढ़ें:
Rats terror in hospital : ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में चूहों का आतंक , मरीज और उनके परिजन हलकान