मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Morena Crime News: मां ने शराब पीने के लिए नहीं दिए पैसे तो कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से किया हमला

Morena Crime News मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या (Son Attacked His Mother in Morena) करने का प्रयास किया। बात सिर्फ इतनी थी कि मां ने कलयुगी...
12:04 PM Jan 21, 2025 IST | Amit Jha

Morena Crime News मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या (Son Attacked His Mother in Morena) करने का प्रयास किया। बात सिर्फ इतनी थी कि मां ने कलयुगी बेटे को शराब के लिए पैसे नहीं दिए। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी  को जेल भेज दिया है। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, यह घटना मुरैना जिले के जौरा तहसील के रजौधा हाउस के पास की है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मां का नाम लीलावती है। महिला के 2 पुत्र हैं, जिसमें से बड़े का नाम मनोज गौड़ है और छोटे बेटे का नाम राजकिशोर गौड़ है। राजकिशोर जौरा तहसील के बिलगांव चौधरी गांव में रहता है, जबकि बड़ा बेटा मनोज रजौधा हाउस के पास रहता है। छोटे बेटे राजकिशोर ने अपनी मां पर हमला किया है। आरोपी छोटा बेटा शराब का आदी है। उसने मां से बंटवारे की बात कही। साथ ही जमीन, जायदाद और जो कुछ कैश था, उसमें से हिस्सा मांग रहा था। इस पर मां ने मना कर दिया। इसी बात पर शराब के नशे में धुत आरोपी राजकिशोर बिलगांव चौधरी गांव से रजौधा हाउस पर पहुंचा। वहां पहुंचते ही उसने अपने भाई और मां से झगड़ा शुरू कर दिया।

मां ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो बेटे ने मारी कुल्हाड़ी

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी छोटे बेटे ने अपनी मां लीलावती के सिर में कुल्हाड़ी से हमला (Morena Crime News) कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से जब उसकी मां बेहोश हो गई तो वह वहां सो फरार हो गया। आनन फानन में महिला को जौरा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए फौरन जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान बड़े बेटे मनोज ने अपने छोटे भाई के खिलाफ जौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। बड़े बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 हाफ मर्डर में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी मायके गई हुई थी।

पुलिस की गिरफ्त में मां पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाला कलयुगी बेटा

वहीं, थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "फरियादी मनोज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मां लीलावती को उसके छोटे बेटे राजकिशोर ने कुल्हाड़ी मारी है। उस संबंध में हमने बीएनएस की धारा 109 हत्या करने के प्रयास में मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी छोटा बेटे का नाम राजकिशोर है। वह शराब (Dispute for Alcohol in Morena) पीने का आदी था। जमीन बंटवारे को लेकर इनके बीच लड़ाई हुई थी। मां ने इसको पैसा देने से मना कर दिया, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल हमने आरोपी को पकड़ लिया है और कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।"

(मुरैना से आकाश गौर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: जबलपुर: सरेराह ससुर की हत्या करने वाले दामाद को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 3 हजार का अर्थदंड भी लगाया

ये भी पढ़ें: Constable Wife Suspicious Death: आरक्षक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

Tags :
Crime in MorenaDispute for Alcohol in Morenamorena crime newsMorena Murder CaseMorena Murder NewsMorena Police ActionMorena Police NewsSon Attacked His MotherSon Killed His Mother in Morenason killed motherSon KIlled Mother in Morenaबेटे ने मां पर किया हमलामां पर कुल्हाड़ी से हमलामुरैना में शराब के लिए लड़ाईमुरैना में शराब विवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article