Morena News : केंद्रीय मंत्री के लिए सांस की बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग को अस्पताल प्रबंधन ने ICU से निकालकर गैलरी में पटका

Morena District Hospital मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल में केंद्रीय मंत्री के भर्ती किए जाने की संभावना के चलते एक 85 वर्षीय सांस की गंभीर बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग मरीज को ICU वार्ड से निकालकर बाहर...
morena news   केंद्रीय मंत्री के लिए सांस की बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग को अस्पताल प्रबंधन ने icu से निकालकर गैलरी में पटका

Morena District Hospital मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल में केंद्रीय मंत्री के भर्ती किए जाने की संभावना के चलते एक 85 वर्षीय सांस की गंभीर बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग मरीज को ICU वार्ड से निकालकर बाहर गैलरी में लिटा दिया गया। अस्पताल प्रबंधन की इस हरकत से बुजुर्ग मरीज के परिजन खासा नाराज हो गए। अब अस्पताल प्रबंधन अपने किए पर सफाई देता फिर रहा है।

बुजुर्ग मरीज की किया गया गैलरी में शिफ्ट
नर्सिंग स्टाफ का कहना था कि सिविल सर्जन का आदेश था कि कोई मंत्री ग्वालियर से धौलपुर की तरफ जा रहे थे। उनकी तबीयत खराब हो गई हैl उनको जिला अस्पताल लाया जा रहा है, इसलिए ICU में एक पलंग खाली रखो। जिस वजह से मरीज को गैलरी में शिफ्ट कर दिया है l उनके जाने के बाद वापस ICU में भर्ती कर लिया जायेगा।

ग्वालियर से धौलपुर जा रहे थे केंद्रीय मंत्री
दरअसल, ग्वालियर से धौलपुर जाते वक्त केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के लिए मुरैना जिला अस्पताल (Morena District Hospital) में प्रशासन ने ICU में भर्ती मरीज को बाहर निकालकर गैलरी में लिटा दिया। शनिवार दोपहर केंद्रीय मंत्री मांझी की रास्ते में अचानक तबियत खराब होने लगी। प्रशासन ने इस पर जिला अस्पताल में उनके भर्ती होने की संभावना पर प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए पहले से ICU में भर्ती 85 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को बाहर गैलरी में एक पलंग पर लिटा दिया।

मंत्री के जाने के बाद किया गया मरीज को ICU में भर्ती
अस्पताल से डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची थी l चेकअप और दवा देने के बाद जीतन राम मांझी (Union Minister Jitan Ram Manjhi) को मध्यप्रदेश की सीमा से राजस्थान के धौलपुर की तरफ रवाना कर दिया गया। जब जीतन राम मांझी मुरैना से निकल गए और मरीज के परिजन ने नाराजगी जताई तो अस्पताल द्वारा बुजुर्ग को वापस ICU में भर्ती किया गया।

यह भी पढ़ें :NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित, आज होनी थी परीक्षा, जल्द होगा नई तारीख ऐलान

यह भी पढ़ें :केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का बड़ा बयान, कहा-'मैंने उनका कुर्ता खींचा और..'

Tags :

.