मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Morena Ganja Seized: पुष्पा फिल्मी स्टाइल में पशुओं के चारे के बीच छुपाकर ले जा रहा था 6 करोड़ 20 लाख का गांजा, पुलिस ने पकड़ा

Morena Ganja Seized: मुरैना। पुलिस ने आज मुरैना में गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। मुरैना पुलिस ने आज होली के दिन 6 करोड़ 20 लाख रुपए का गांजा पकड़ा है।
05:38 PM Mar 14, 2025 IST | Amit Jha

Morena Ganja Seized: मुरैना। पुलिस ने आज मुरैना में गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। मुरैना पुलिस ने आज होली के दिन 6 करोड़ 20 लाख रुपए का गांजा पकड़ा है। बता दें कि पुलिस को अपने मुखबिर के जरिए से सूचना प्राप्त हुई कि आज गांजा से भरा हुआ ट्रक सविता पुरा नहर के पास से गुजरेगा। ट्रक के आगे शिव शक्ति लिखा हुआ है। फिर पुलिस ने सूचना पर चेकिंग प्वाइंट लगाया। सविता पुरा नहर और अन्य जगह लगाए गए। जिसके बाद पुलिस को मुखबिर द्वारा बताए अनुसार एक ट्रक आता दिखा।

चारा के बीच गांजा

इसे रोकने के बाद ट्रक चालक के पूछा तो ड्राइवर ने बताया कि अंदर पशुओं का चारा भरा हुआ है। जब ट्रक को चेक किया गया तो उसमें पशुओं के चारे के बीच कट्टों में पैक गांजा रखा हुआ था, जिसे निकालकर तोला तो 30 क्विंटल 98 किलो 200 ग्राम गांजा निकला। इसकी कीमत 6 करोड़ 20 लाख रुपए है, जिसे बरामद कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। यह गांजा मुरैना से निकलकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। इसी बीच मुरैना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर धर दबोचा। वहीं, गांजे के साथ एक आईसर ट्रक, पशुओं का चारा, और एक आरोपी को पकड़ लिया।

पुष्पा की तरह कर रहा था तस्करी

जिस तरह से फिल्म में अभिनेता अल्लू अर्जुन चंदन की तस्करी दूध के टैंकर में करता है। उसी प्रकार से यह गांजा तस्कर गांजे को पशुओं के चारे के बीच रखकर लेकर जा रहा था। मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बताया कि पुलिस ने गांजा तस्करी पर कार्रवाई की है। होली को ध्यान में रखते हुए नशीले पदार्थों पर रोक लग सके, इसलिए कार्रवाई की गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने 30 हजार किलों से अधिक गांजा पकड़ा, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए से अधिक है। यह मुरैना पुलिस की बड़ी कार्रवाई है।

पुलिस और छानबीन कर रही है। यहां गांजा कहां से भरा गया और किसके यहां जा रहा था। यह किसी ने ऑर्डर पर मंगाया था, वह सब छानबीन किया जाएगा। इस तस्करी में जितनी चेन है वह सब सामने आएंगी और जब ट्रक को पकड़ा तो उसके पिछले हिस्से में पशुओं के चारे वाले बोरे रखे हुए थे। आगे जब पुलिस ने उन्हें हटाया को गांजा के 120 कट्टे निकले।

(मुरैना से आकाश गौर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Sehore Crime News: युवक को एक दूसरे समुदाय के युवक ने धोखे से मारा चाकू, आरोपी की तलाश में पुलिस

Gwalior Rape Case: घर से निकलकर मवेशियों को चारा डालने गई युवती से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, दादी ने विरोध किया तो दादी का सर फोड़ा

Tags :
Crime NewsGanja SmugglingGanja Smuggling Among GrassMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMorena Ganja SeizedMorena Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPushpa MovieTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article