Morena Mandi News: सरसों पर पानी का छिड़काव कर हो रहा लाखों-करोड़ों का घोटाला
Morena Mandi News: मुरैना। मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन शाखा जौरा के वेयरहाउस में रखी हुई सरसों में मैनेजर गोविंद मिश्रा द्वारा सरसों की बोरियों पर पाइप द्वारा पानी चलाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि घोटाला करने के लिए ही सरसों पर इस तरह पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
बोरियों से सरसों निकाल कर वजन बढ़ाने के लिए डाल रहे थे पानी
गुप्त सूत्रों द्वारा यह जानकारी मिली है कि वेयरहाउस में जो सरसों की बोरियां रखी हुई हैं, उन बोरियों में से सरसों निकालकर उस वजन की पूर्ति के लिए पानी का छिड़काव कर एक बड़े स्तर पर घोटाला किया जा रहा है। इस पूरे मामले में जब मैनेजर गोविंद मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई तो वह वेयरहाउस छोड़कर कहीं फरार हो गए और फोन करने पर फोन भी रिसीव नहीं किए गए। इससे साफ-साफ यह पता चलता है कि कितने बड़े स्तर पर यह घोटाला (Morena Mandi News) किया जा रहा है।
मुरैना को कहा जाता है पीली सरसों
आपको बता दें कि मुरैना जिला सरसों की फसल के लिए प्रसिद्ध है। यहां मुरैना में शुद्ध सरसों का तेल मिल जाता है। यही वजह है कि मुरैना जिले का नाम देश के साथ-साथ विदेश में भी पीली सरसों के नाम से जाना जाता है। मुरैना जिले में अभी तक मिलावट दूध तथा अन्य खाद्य पदार्थों में ही की जा रही थी, परन्तु अब सरसों के तेल में भी यह मिलावट शुरू हो गई है। इस संबंध में जब जौरा एसडीएम प्रदीप तोमर और मुरैना अपर कलेक्टर सी. बी. प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कि इस मामले (Morena Mandi News) की उच्च स्तर पर जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें: