मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Morena Mandi News: सरसों पर पानी का छिड़काव कर हो रहा लाखों-करोड़ों का घोटाला

वेयरहाउस में रखी हुई सरसों की बोरियों पर पाइप द्वारा पानी चलाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
07:57 PM Nov 21, 2024 IST | Akash Gour
featuredImage featuredImage

Morena Mandi News: मुरैना। मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन शाखा जौरा के वेयरहाउस में रखी हुई सरसों में मैनेजर गोविंद मिश्रा द्वारा सरसों की बोरियों पर पाइप द्वारा पानी चलाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि घोटाला करने के लिए ही सरसों पर इस तरह पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

बोरियों से सरसों निकाल कर वजन बढ़ाने के लिए डाल रहे थे पानी

गुप्त सूत्रों द्वारा यह जानकारी मिली है कि वेयरहाउस में जो सरसों की बोरियां रखी हुई हैं, उन बोरियों में से सरसों निकालकर उस वजन की पूर्ति के लिए पानी का छिड़काव कर एक बड़े स्तर पर घोटाला किया जा रहा है। इस पूरे मामले में जब मैनेजर गोविंद मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई तो वह वेयरहाउस छोड़कर कहीं फरार हो गए और फोन करने पर फोन भी रिसीव नहीं किए गए। इससे साफ-साफ यह पता चलता है कि कितने बड़े स्तर पर यह घोटाला (Morena Mandi News) किया जा रहा है।

मुरैना को कहा जाता है पीली सरसों

आपको बता दें कि मुरैना जिला सरसों की फसल के लिए प्रसिद्ध है। यहां मुरैना में शुद्ध सरसों का तेल मिल जाता है। यही वजह है कि मुरैना जिले का नाम देश के साथ-साथ विदेश में भी पीली सरसों के नाम से जाना जाता है। मुरैना जिले में अभी तक मिलावट दूध तथा अन्य खाद्य पदार्थों में ही की जा रही थी, परन्तु अब सरसों के तेल में भी यह मिलावट शुरू हो गई है। इस संबंध में जब जौरा एसडीएम प्रदीप तोमर और मुरैना अपर कलेक्टर सी. बी. प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कि इस मामले (Morena Mandi News) की उच्च स्तर पर जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

MP Kisan News: गुना में किसान भागवत किरार की मौत, खाद की किल्लत पर उठाए थे गंभीर सवाल, वीडियो हुआ वायरल

MP Ambulance News: गंभीर मरीज को लेने शराब के नशे में पहुंचा 108 एम्बुलेंस ड्राइवर, पब्लिक ने जमकर पीटा

Ajab Gajab MP: साथ जीने-मरने का किया था वादा, विवाह की 50वीं वर्षगांठ मना बुजुर्ग दंपति ने दुनिया को एक साथ कहा अलविदा

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmorena city newsMorena Local Newsmorena mandi newsMorena Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें