मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Morena Massive Blast: मुरैना में आधी रात भीषण धमाका, 2 महिलाओं की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

Morena Massive Blast मुरैना: भीषण धमाके से मुरैना एक बार फिर से दहल उठा है। आधी रात मकान में जोरदार धमाका (Massive Explosion in Morena) हुआ, धमाके की वजह से 3 मकान धराशाई हो गए। मकान के अंदर सो रहे...
08:36 AM Nov 26, 2024 IST | Akash Gour

Morena Massive Blast मुरैना: भीषण धमाके से मुरैना एक बार फिर से दहल उठा है। आधी रात मकान में जोरदार धमाका (Massive Explosion in Morena) हुआ, धमाके की वजह से 3 मकान धराशाई हो गए। मकान के अंदर सो रहे कई लोग मलबे में दब गए। मलबे में दबने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। मकान में धमाका होने के साथ ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम फौरन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अभी तक मकान के मलबे में दबे 6 लोगों को निकाला जा चुका है।

आधी रात जोरदार धमाका से दहला मुरैना

जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र की राठौर कॉलोनी में आधी रात जोरदार धमाका (Morena Massive Blast ) होने से इलाके में हड़कंप मच गया। मलबे में दबने से 2 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर मकान में धमाका कैसे हुआ। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया धमका बारूद की वजह से होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर मकान में इतना भीषण धमाका कैसे हुआ। फिलहाल इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश जारी है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मकान में ब्लास्ट कैसे हुआ।

ये भी पढ़ें: Alirajpur News: कांग्रेस विधायक के पुत्र को मिली जमानत, युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का है आरोपी

ये भी पढ़ें: Fake Registry News: अगर जमीन वाले हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं आपकी भूमि की तो नहीं हो रही फर्जी रजिस्ट्री?

Tags :
Firecrackers BlastMassive Explosion in MorenaMorena Blast in HouseMorena Illegal FireworksMorena Massive BlastMorena Police

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article