MP Police Recruitment Exam में फर्जीवाड़ा, टेस्ट देने आए दो फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार
MP Police Recruitment Exam: भिंड। मुरैना में पुलिस आरक्षक की भर्ती के दौरान पुलिस ने दो फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अभ्यर्थी किसी दूसरे की जगह पर टेस्ट देने आए हुए थे। भर्ती करने वाले स्टाफ ने कोतवाली थाने में पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। माना जा रहा है कि इनके साथ और भी अन्य लोग हो सकते हैं जो किसी एक गिरोह के रूप में काम कर रहे हैं।
एडमिट कार्ड से फोटो न मिलने पर हुआ खुलासा
अब तक मिली जानकारी के अनुसार मुरैना में SAF की पांचवी बटालियन के लिए पुलिस आरक्षकों का भर्ती टेस्ट चल रहा है। टेस्ट के दौरान जब अभ्यर्थियों के कागज जांचे जा रहे थे तो स्टाफ को दुर्गेश जाट निवासी मथुरा और मलखान उर्फ रिंकू जाटव निवासी चिन्नौनी के कागजात की जांच करते हुए उन पर संदेह हुआ। टेस्ट ले रहे स्टाफ ने एक व्यक्ति के कागज जांचे, उसका फेस एडमिट कार्ड (MP Police Recruitment Exam Admit Card) पर लगी फोटो से बिल्कुल नहीं मिल रहा था। इस पर चेकिंग टीम ने उसका नाम पूछा और वह सकपका गया। स्टाफ ने तत्काल ही उनकी अंगुलियों और अंगूठे की बायोमेट्रिक जांच करवाई जिस पर दोनों अभ्यर्थी ही फर्जी निकले।
कुल छह लोगों के खिलाफ लिखी एफआईआर
पूछताछ के दौरान पकड़े गए दोनों आरोपियों ने जो जानकारी दी, उसके आधार पर तीन अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है। पुलिस का मानना है कि यह कोई संगठित गिरोह है जो एग्जाम में पास कराने का काम कर रहा है। एसपी समीर सौरभ ने बताया कि दो फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है। उनके सहित कुल छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले (MP Police Recruitment Exam Fraud Case) में आगे इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।
यह भी पढ़ें: