Morena Road Accident: मुरैना में कंटेनर ने टैक्सी को मारी टक्कर, एक की मौत, 7 घायल

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत होने तथा कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।
morena road accident  मुरैना में कंटेनर ने टैक्सी को मारी टक्कर  एक की मौत  7 घायल

Morena Road Accident: मुरैना। मध्य प्रदश के मुरैना में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत होने तथा कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बानमोर हाईवे रोड महाकाल फैक्ट्री के सामने एक कंटेनर चालक ने मुरैना से बानमोर के लिए आ रही एक टैक्सी को टक्कर मार दी। दुर्घटना के चलते टैक्सी में सवार सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए तथा एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैक्सी में एक दर्जन लोग सवार थे, सभी लोग मुरैना से बानमोर आ रहे थे।

एक महिला की हुई मौत, कई घायल

टैक्सी में सवार मृतका रामादेवी पत्नी रतीराम निवासी मुंगावली का पुरा जौरा (उम्र 45 वर्ष) अपने 6 वर्षीय पुत्र कन्हैया के साथ मुरैना से बानमोर आ रही थी। हादसे (Morena Road Accident) में घायल हुए लोगों के नाम गुलाब सिंह पुत्र रामदीन (उम्र 50 वर्ष) निवासी भूरा डाडा बांनमोर, गीताबाई पत्नी गुलाब सिंह (उम्र 40 वर्ष) निवासी भूराडाडा सावित्रीबाई (उम्र 45 वर्ष) निवासी अजनौदा कन्हैया (उम्र 6 वर्ष) निवासी मुंगावली जौरा, नवल देई पत्नी शिव सिंह (उम्र 45 वर्ष) निवासी भिंडवा, रामवीर गुर्जर (उम्र 50 वर्ष) निवासी बानमोर को ग्वालियर भेज दिया है।

हादसे के बाद मची चीख पुकार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि टैक्सी सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। कंटेनर नंबर एच आर 69c0090 तथा टैक्सी नंबर एमपी 44 के 0429 बताया गया है। कंटेनर ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रहा था। कंटेनर असंतुलन होकर डिवाइडेड से चढ़कर टैक्सी को रोदता हुआ रॉन्ग साइड पहुंच गया। घटना स्थल पर हादसे (Morena Road Accident) के बाद चीख पुकार मच गई जिसके बाद नेशनल हाइवे क्रमांक 44 पर घायलों को बचाने के लिए गाड़ियां रुक गई जिसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची।

(मुरैना से आकाश गौर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 16 गंभीर रूप से घायल

Sagar Road Accident: अस्पताल में भर्ती पत्नी को खाना देने जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, 3 दिन पहले बना था बच्ची का पिता, बेटे की भी मौत

Maihar Road Accident: प्रयागराज महाकुंभ जा रही दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल

Tags :

.