Morena Sand Mafia: MP के कृषि मंत्री का गजब बयान, ‘रेत माफिया नहीं, पेट माफिया है’
Morena Sand Mafia: मुरैना। एक तरफ तो राज्य सरकार रेत माफिया पर लगाम लगाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकार के मंत्रियों के अजीबोगरीब बयान कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं। वन विभाग द्वारा रेत माफिया के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना ने कहा कि वहां रेत माफिया नहीं, पेट माफिया है जो अपना पेट भरने के लिए काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि यहां रेत माफिया से जुड़े बदमाश गुंडागर्दी करते हुए प्रशासन की टीमों पर हमला कर ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले जाते हैं।
वन विभाग ने पकड़ी थी ट्रैक्टर ट्रॉली, रेत माफिया के लोग छुड़ा ले गए
ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में सामने आया है जहां रेत माफिया से जुड़े बदमाश वन विभाग की टीम पर हमला कर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छीनकर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की गेम रेंज अंबाह की टीम ने बरेह गांव के पास चंबल रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। इस ट्रॉली को वन विभाग की टीम अंबाह ला रही थी, इसी बीच कस्बे में बजाज एजेंसी के सामने तीन से चार बाइकों पर सवार होकर नौ लोग आ गए और उन्होंने अपनी बाइक सड़क पर अड़ाकर ट्रैक्टर रूकवा लिया और वन विभाग की टीम पर हमला कर इस ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए। वन विभाग की टीम ने मामले में आरोपियों पर मामला दर्ज करने आवेदन दिया है।
ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे बदमाश
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक गेम रेंज अंबाह के रेंज आफिसर वीर कुमार तिर्की अपनी टीम के साथ मुरैना गए थे। जब टीम अंबाह वापस आ रही थी, इसी बीच बरेह गांव पर एक ट्रैक्टर ट्राली चंबल रेत का परिवहन करते हुए दिखा। टीम ने उसे रूकवाने का प्रयास किया तो चालक ने ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में भगाया। इस बीच ट्राली सड़क पर पलट गई जिस पर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया। टीम ने ट्रैक्टर को जब्त किया, इसके बाद इसे अंबाह लाया जा रहा था। तभी रेत माफिया के नौ लोग तीन से चार बाइकों पर सवार होकर आ गए और अंबाह कस्बे में इस ट्रैक्टर के सामने बाइकों को सड़क पर लिटा दिया। जैसे ही ट्रैक्टर रूका तो माफिया (Morena Sand Mafia) के नौ लोगों ने हमला कर ट्रैक्टर को वन अमले के कब्जे से छुड़ा लिया।
क्यों बौना दिखाई दे रहा है वन विभाग रेत माफिया के आगे
अमले के लोगों ने लाठियां भी बरसाई, लेकिन रेत माफिया ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया। गेम रेंज आफिसर टिर्की ने इस मामले में अंबाह थाने में आवेदन दिया है। जिसमें आरोपियों की पहचान कर लूट का मामला दर्ज करने व ट्रैक्टर को जब्त कराने की बात कही है। मामले में माफिया के ट्रैक्टर छुड़ाने का वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दें कि यह मुरैना जिले में पहली घटना नहीं कि वन विभाग से ट्रैक्टर छीन ले गए। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं जहां वन विभाग रेत की ट्रॉली को तो पकड़ लेता है लेकिन क्यों ट्रैक्टर को पकड़ने में नदारद रहता है। वहीं ट्रैक्टर की कीमत ज्यादा होने के कारण रेत माफिया (Morena Sand Mafia) ट्रैक्टर को छुड़ा ही ले जाते है अब देखने में ऐसा लगता है कि वन विभाग के पास उड़न दस्ते में फिट जवानों की कमी है।
राजस्व मंत्री बोले, रेत माफिया पर होगी कार्रवाई
मुरैना जिले में रेत माफिया द्वारा वन विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि वहां रेत माफिया नहीं, पेट माफिया है। पेट भरने के लिए लोग अपना काम कर रहे हैं, वहां कोई रेत माफिया नहीं है। वहीं दूसरी ओर राजस्व मंत्री और मुरैना के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा कहते हैं कि रेत माफिया पर कार्रवाई होगी। उन्होंने मुरैना जिले में रेत माफिया द्वारा वनकर्मियों पर हमले की घटना पर कहा कि इस संबंध में जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर कार्रवाई करूंगा।
(मुरैना से अशोक गौर की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP MLA Cases: सांसद-विधायकों के खिलाफ 19 आपराधिक मामले लंबित, हाईकोर्ट के सवाल पर सरकार ने दिया जवाब
MP News: विधानसभा में गूंजा सौरभ शर्मा मामला, कांग्रेस ने बीजेपी पर दागे सवाल!