Morena Solar Park: सौर ऊर्जा से रोशन होंगे चंबल के बीहड़, मुरैना में बनेगा देश का पहला सोलर पार्क

मुरैना में 600 मेगावाट क्षमता वाला देश का पहला सोलर पार्क बनने जा रहा है जो दिन में ऊर्जा बनाएगा और रात में उससे बिजली सप्लाई की जाएगी।
morena solar park  सौर ऊर्जा से रोशन होंगे चंबल के बीहड़  मुरैना में बनेगा देश का पहला सोलर पार्क

Morena Solar Park: ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा है कि प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके लिए मुरैना में 600 मेगावाट क्षमता वाला देश का पहला सोलर पार्क बनने जा रहा है जो दिन में ऊर्जा बनाएगा और रात में उससे बिजली सप्लाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि चंबल के बीहड़ वाली जगह को अब सोलर प्रोजेक्ट (Morena Solar Park) के लिए तैयार किया जाएगा। जो भी निवेशक अपना प्रोजेक्ट लगाना चाहते हैं, उनके लिए शासन पहले सर्वे कराएगा और आवश्यकता पड़ी तो चंबल के बीहड़ों को समतल करने का काम किया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में सोलर एनर्जी बनेगी। मंत्री राकेश शुक्ला ने यह भी कहा कि प्रदेश के किसानों को खुशहाल और समृद्ध बनाने के लिए राज्य सरकार अपने सभी प्रयास करेगी।

राज्य में ज्यादा से ज्यादा सौर एनर्जी को मिलेगा बढ़ावा

ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश का किसान समृद्ध और खुशहाल बने, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा प्लांट लगाने पर काम किया जाएगा। आवश्यकता होने पर केंद्र से प्राप्त लक्ष्य को और आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2030 तक देश की कुल ऊर्जा खपत का 50 प्रतिशत हिस्सा नवकरणीय ऊर्जा के माध्यम से पूर्ति का संकल्प लिया है। प्रदेश भी प्रधानमंत्री के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कृत संकल्पित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी नवीनीकरण ऊर्जा की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। मध्य प्रदेश न केवल इस यात्रा में आगे बढ़ रहा है बल्कि नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में नवाचारों से देश-विदेश को एक नई दिशा भी दे रहा है।

मध्य प्रदेश में चल रही हैं कई सोलर एनर्जी परियोजनाएं

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं चल रही हैं। इनमें रीवा सौर परियोजना (750 मेगावाट), आगर सौर परियोजना (550 मेगावाट), शाजापुर सौर परियोजना (450 मेगावाट), नीमच सौर परियोजना (330 मेगावाट), और ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना (278 मेगावाट) विकसित की जा चुकी हैं। इन सभी परियोजनाओं का विकास प्रदेश की कंपनी रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड द्वारा किया गया है। रीवा एवं नीमच में देश का तत्कालीन न्यूनतम टैरिफ प्राप्त किया गया है जबकि ओंकारेश्वर विश्व की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना (Morena Solar Park) में से एक है। शुक्ला ने कहा कि टेंडर के जरिए और भी कई नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। सरकार इस क्षेत्र में छोटे किसानों, लघु एवं मध्यम उद्यमियों, सामान्य नागरिकों, बड़े उद्यमियों, सभी के सहयोग से प्रधानमंत्री जी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है। आगे भी इसी तरह की नई-नई परियोजनाओं में मध्य प्रदेश आगे बढ़ता रहेगा।

यह भी पढ़ें:

MP Doctors Strike Guideline: हाईकोर्ट का आदेश, MP के सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल अब गैरकानूनी नहीं, लेकिन..

MP CM Cabinet: मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, उज्जैन-सिंहस्थ 2028 के लिए दिए 2300 करोड़

MP Cricket Team: आगर मालवा का राघव स्टेट बॉयज क्रिकेट टीम में हुआ सलेक्ट, बढ़ाएगा जिले का नाम

Tags :

.