Sidhi Crime News: डेढ़ साल की मासूम को मारकर कलयुगी मां ने खुद को भी मारा चाकू, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

Sidhi Crime News: सीधी। एक मां के लिए उसकी संतान से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है। मां खुद सारी परेशानियां सहकर अपने बच्चों की रखवाली करती है। मां की ममता ऐसी होती है कि वह बच्चों पर...
sidhi crime news  डेढ़ साल की मासूम को मारकर कलयुगी मां ने खुद को भी मारा चाकू  वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Sidhi Crime News: सीधी। एक मां के लिए उसकी संतान से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है। मां खुद सारी परेशानियां सहकर अपने बच्चों की रखवाली करती है। मां की ममता ऐसी होती है कि वह बच्चों पर कोई आंच तक नहीं आने देती है। अगर बच्चे पर कोई खरोच भी आ जाए तो सबसे ज्यादा तकलीफ मां को होती है।

सीधी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने ही अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। आखिर क्या बीती होगी उस मां पर जिसने इतना बड़ा खौफनाक कदम उठाया? जिसने भी यह घटना सुनी वह बुरी तरह सहम गया। (Sidhi Crime News)

बेटी को मारकर खुद को भी मारने की कोशिश नाकाम

महिला ने बेटी को चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। फिर, महिला ने दीवार पर सुसाइड नोट लिखा कि उसकी मौत का जिम्मेदार सास-ससुर और बड़ी ननद है। इसके बाद उसने अपने गले पर भी चाकू से वार कर लिया। महिला खुद को भी मौत के आगोश में लेना चाहती थी लेकिन घटना की जानकारी परिजनों को लग गई। मौके पर पहुंचे परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने की वजह से महिला को संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया। यहां महिला का इलाज जारी है।

पुलिस कर रही गहनता से जांच

आसपास के लोगों द्वारा थाने में इस घटनाक्रम की सूचना दी गई। थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी में जुटे गए। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामला घरेलू प्रताड़ना का लग रहा है। इसी वजह से परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। (Sidhi Crime News)

यह भी पढ़ेः Rajgarh News: मंदिर में चोरों ने की चोरी, फिर पुलिस गिरफ्त में आने के बाद हाथ जोड़कर मांगी मां जालपा से माफी

Tags :

.