मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Woman Ran With Lover: ससुराल से पति और दो बच्चों को छोड़ बॉयफ्रेंड संग भागी महिला, थाने में जमकर हुआ बवाल

Woman Ran With Lover: राजगढ़ में एक शादीशुदा महिला के अपने प्रेमी के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है। महिला को पुलिस ने भोपाल से पकड़ा।
09:39 PM Nov 26, 2024 IST | Govind Soni

Woman Ran With Lover: राजगढ़। जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला के ससुराल छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ भागने का मामला तूल पकड़ गया। महिला करीब 15 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। पुलिस ने महिला और एक युवक को भोपाल से पकड़ा और खिलचीपुर थाने ले आई । मंगलवार को जब महिला को उसके परिजन थाने लेने पहुंचे तो महिला ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया।

परिजन संग जाने से किया मना

इसके बाद महिला के मायके और ससुराल वाले सहित उसके रिश्तेदार और गांव के लोग थाने के बाहर एकत्रित हो गए। सभी ने महिला को अपने साथ ले जाने के लिए थाने में जमकर हंगामा किया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि परिजन थाने के भीतर घुसने की कोशिश करने लगे। इसके चलते पुलिस को थाने के गेट बंद करने पड़े। हालात संभालने के लिए SDOP आनंद राय और थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने जीरापुर और भोजपुर से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया। इसके बाद पुलिस की सख्ती दिखाते हुए सभी लोगों को थाने से बाहर निकाल दिया गया।

महिला को भेजा स्टॉप सेंटर

इसके बाद हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में महिला और एक युवक को दो पुलिस वाहनों में खिलचीपुर से राजगढ़ वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस वाहनों को रोकने की कोशिश की लेकिन थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों के साथ सख्ती दिखाते हुए उन्हें रोक दिया। महिला के परिजनों का आरोप था कि वह अपने पति दो बच्चों और परिवार को छोड़कर गलत कदम उठा रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उसकी इच्छा के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: Bhil Banjara Fight: भील और बंजारा समुदाय के बीच खूनी संघर्ष के बाद आगजनी और हिंसा

यह भी पढ़ें: Marriage Garden Firing: आशीर्वाद मैरिज गार्डन में बारातियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फैली सनसनी!

Tags :
Crime NewsKhilchipur police stationMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMarried woman ran away with lovermother of two children ran away with lovermp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRajgarh NewsRajgarh One Stop CenterSDOP Anand Raiuproar by family membersuproar in police stationwoman ran away from in-laws houseWoman Ran With Loverएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़क्राइम न्यूजखिलचीपुर थानाप्रमी संग भागी शादीशुदा महिलामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजराजगढ़ न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article