मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mother Son Death: घर में लटके मिले मां-बेटे के शव, जांच में जुटी पुलिस

Mother Son Death: जबलपुर। शहर में मां और बेटे के फांसी पर लटकते शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार को घमापुर थाना क्षेत्र के सिद्धबाबा इलाके में जिसने भी यह खबर सुनी वह दंग रह गया। मां...
07:09 PM Mar 18, 2025 IST | Pushpendra

Mother Son Death: जबलपुर। शहर में मां और बेटे के फांसी पर लटकते शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार को घमापुर थाना क्षेत्र के सिद्धबाबा इलाके में जिसने भी यह खबर सुनी वह दंग रह गया। मां और बेटे के फांसी के लटके शव घर के अंदर से बंद दरवाजें में थे, जिस पर पुलिस को दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकलवाएं और मामला दर्ज कर दोनों शवों को पीएम के लिए मेडिकल हाॅस्पिटल भिजवाया।

अलग अलग कमरों में लटके मिले शव

घमापुर थाना प्रभारी सतीश अंधवान के मुताबिबक सिद्धबाबा इलाके में 60 वर्षीय माया रैकवार अपने छोटे बेटे 36 वर्षीय अजय रैकवार के साथ रहती थी। जबकि, बड़ा बेटा विनोद रैकवार पत्नि और बच्चों के साथ अधारताल में किराए से रहता है। अजय रैकवार हर रोज की तरह सुबह मजदूरी के लिए निकल जाता था। जबकि, मां घर पर रहती थी। मंगलवार की सुबह बड़े बेटे विनोद ने जब अजय को फोन किया तो काॅल रिसीव नहीं हुआ। वह मजदूरी करने चला गया।

आत्महत्या बनी पहेली

दोपहर में पड़ोसियों ने सूचना दी कि सुबह से मां-बेटे घर से बाहर नहीं निकले और दरवाजा अंदर से बंद है। जिस पर घमापुर पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा। मां माया रैकवार और बेटा अजय रैकवार का शव अलग-अलग कमरों में फांसी के फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने कमरे की प्रारंभिक जाॅच की लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मां-बेटे ने खुदकुशी क्यों की इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। बड़ा बेटा खुदकुशी से खुद को अनजान बता रहा है।पुलिस जांच में जुटी है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Indore Suicide News: प्रेमिका निकली दगाबाज तो रेस्टोरेंट मैनेजर ने कर ली खुदकुशी, 10 पन्ने के सुसाइड नोट में खोल गया काला चिट्ठा!

Shivpuri Crime: छह माह के मासूम को आग पर उल्टा लटकाया, आंखों की रोशनी गई, मामला दर्ज

Tags :
Crime NewsDead body of mother and sonGhampaur police stationJabalpur newsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMedical hospitalmother and son hanged themselvesMother Son Deathmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSiddhababa areatoday newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article