Moti Sagar Pond: मोती सागर में सैर-सपाटे के लिए जुटने लगे लोग, प्रकृति के सानिध्य में संवर रहा बड़ा तालाब
Moti Sagar Pond: आगर मालवा। जिले के नगर सीमा में मोती सागर नामक छत्रीवाला बड़ा तालाब जल संवर्धन की प्राचीन धरोहर के रूप में जाना जाता है। करीब 400 बीघा क्षेत्रफल में फैले इस तालाब के छोर पर जहां चिंताहरण गणपति मंदिर है। वहीं, दूसरे छोर पर अचलेश्वर महादेव कमलकुंडी का प्राचीन मंदिर परिसर है। शहर के बाशिंदों के लिए सैर सपाटे की दृष्टि से यह एक मात्र नजदीकी स्थान है। सैकड़ों लोग प्रतिदिन यहां पर स्नान करने भी जाते है।
किया जा रहा सौंदर्यीकरण
इस तालाब को झील के रूप में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग वर्षों से चल रही है। कुछ समय से इस तालाब में हनुमानघाट के सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार के साथ कदम बढाया गया। इसे मौजूदा परिषद के द्वारा भी कई अन्य निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। गणेश मंदिर के पास गांधी घाट का नवनिर्वाण एवं समीप में बगीचे के कार्य प्रचलित हैं।
इसी कड़ी में शहर से तालाब जाने के मार्ग के किनारे मुख्य जलप्रदाय केन्द्र से लेकर भोले की बावड़ी तक करीब 150 मीटर लंबाई में बाउंड्रीवाल और वॉल के उपरी हिस्से में लाल पत्थर की नक्कासी वाली जालियां लगायी जा रही हैं। इस तालाब के स्वरूप को निखारने में कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। आगरवासी चाहते हैं कि बाउंड्रीवॉल का काम भोले की बावड़ी के बाद नाका क्षेत्र से लेकर गणेश मंदिर तक भी किया जाए। गौरतलब है कि कि इस बाउंड्रीवॉल के पीछे जलभरण क्षेत्र में गार्डन विकसित होगा।
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे
नगर पालिका परिषद आगर अध्यक्ष नीलेश जैन ने कहा कि नगर पालिका की मौजूदा परिषद को करीब 15 माह हुए हैं। नगर विकास की प्राथमिकताओं के कार्यों में इस तालाब को झील के रूप में इस तरह विकसित करने की योजना के अंतर्गत हिस्सों- हिस्सों में काम चल रहा है। नावघाट क्षेत्र का विकास भी करेंगे। अचलेश्वर महादेव मंदिर के घाट का विकास भी सौंदर्यीकरण के साथ किया जाएगा। साथ ही इस तालाब क्षेत्र को सैर सपाटे के लिए इस तरह से विकसित करने का प्रयास करेंगे कि आगर के बाशिंदों के यहां बाहर से आने वाले मेहमान रिश्तेदार आदि को सैर सपाटे की दृष्टि से वहां ले जाएंगे। बता दें कि इस तालाब में कई तरह के जीव भी हैं, जो लोगों का मन मोहते हैं। यहां आकर लोग प्रकृति के सानिध्य में आनंद की अनुभूति करता है।
ये भी पढ़ें: Bhopal Saurabh Sharma: आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अपराध बहुत गंभीर
ये भी पढ़ें: Narmadapuram News: कैंसर पीड़ित ने कर ली आत्महत्या, जिंदा जलते व्यक्ति को देख सहम उठे लोग