मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Movement Seen Dead Woman: चिता पर मृत महिला में हलचल देख परिजनों ने दिया सीपीआर, डॉक्टरों ने किया फिर मृत घोषित

Movement Seen Dead Woman: शिवपुरी। जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां पर एक महिला मरकर फिर से जिंदा हो गई जिससे मौके पर लोग भी देखकर दंग रह गए। मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार के लिए लाई गई...
05:48 PM Aug 30, 2024 IST | MP First

Movement Seen Dead Woman: शिवपुरी। जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां पर एक महिला मरकर फिर से जिंदा हो गई जिससे मौके पर लोग भी देखकर दंग रह गए। मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार के लिए लाई गई एक महिला को चिता पर लिटाते ही उसकी सांसें चलने लगीं। हरकत में आए परिजनों ने मौके पर ही शव को सीपीआर दिया। बता दें कि महिला की मौत की पुष्टि गुरुवार की रात मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कर चुके थे। इसके बावजूद परिजन चिता से शव उठाकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंच गए। जहां डॉक्टर उसकी फिर से मृत होने की पुष्टि कर दी। इसके बाद शव को दोबारा मुक्तिधाम ले जाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

महिला को टाइफाइड की बीमारी थी

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र की शांति नगर कॉलोनी के रहने वाले शिक्षा विभाग के DEO ऑफिस में बाबू के पद पर पदस्थ रविंद्र श्रीवास्तव की पत्नी अनिता श्रीवास्तव (56) को टाइफाइड हो गया था। पिछले कुछ दिनों से उसका उपचार चल रहा था। गुरुवार की शाम उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन अनीता को पहले निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां जिला अस्पताल से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। रात करीब 10:30 बजे महिला को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया था लेकिन डॉक्टर ने उसे ब्रेड डेट घोषित कर दिया था।

चिता पर रखे शव में दिखी थी हलचल

मौत की पुष्टि होने के बाद अनीता को परिजन अपने घर लेकर पहुंचे थे। रात होने की वजह से अंतिम संस्कार नहीं हो सका। सुबह परिजन अंतिम यात्रा निकालते हुए शव को मुक्तिधाम लेकर पहुंचे। हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया। इसके बाद शव को लड़कियों की बनाई गई चिता पर लिटाया गया। इसी दौरान शव में हलचल देखी गई थी। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो शव से पसीना निकला और शव में हलचल भी हुई। बता दे कि इसकी सूचना लगता कि परिजनों ने चिता से शव को नीचे रखकर सीपीआर देना शुरू कर दिया। साथ ही इसकी सूचना एंबुलेंस को भी दी गई। एंबुलेंस के पहुंचने के बाद शव को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने महिला की फिर मृत होने की पुष्टि कर दी।

रात को घोषित कर दिया था मृत

मेडिकल कॉलेज में शव के पहुंचने के साथ ही मेडिकल कॉलेज के ड्यूटी डॉक्टर उत्सव तिवारी महिला के मृत होने की पुनः पुष्टि कर दी। डॉक्टर ने बताया कि रात 10 बजकर 41 मिनिट पर परिजन महिला को मृत अवस्था में ही लेकर आए थे और आज भी पुनः मृत अवस्था में लाया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष का इस मामले में कहना है कि गुरूवार की रात परिजन अनीता श्रीवास्तव को मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। सभी जांचों के बाद महिला को मृत पाया गया। डॉक्टर के अनुसार अनीता को डेड ही लाया गया था। रात के समय परिजनों को भी बताया गया था। डॉक्टर ने महिला की ईसीजी कर वापस मृत घोषित किया।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: मकान हड़पने के लिए पड़ोसी ने खोद डाली सुरंग, शिकायत करने पर भी नहीं जागी पुलिस

Rajgarh Crime News: चोरी करने घुसे थे चोर, सोना-चांदी चुराने के बाद मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोकर वापिस रखे

Tags :
doctor declared the woman deadMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmovement of dead woman on pyreMovement Seen Dead Womanmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShivpuri NewsShivpuri News in HindiWoman Alive On Pyreएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article