मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Aaj Ka Mausam: अचानक मौसम ने बदली करवट, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, इन फसलों को हुआ नुकसान

जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं फसलों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो रही है।
08:02 PM Mar 21, 2025 IST | Sunil Sharma

MP Aaj Ka Mausam: शहडोल। जिले में अचानक मौसम ने करवट बदल ली और शुक्रवार की तड़के ठंडी हवाएं चलने लगी और सुबह से ही घने बादल छाए रहे। दोपहर में तेज गर्जना के साथ बारिश हुई साथ ही ओलावृष्टि हुई है। छोटे छोटे ओलों से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान भी पहुंचा है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक इसी तरह से मौसम रहेगा। बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है।

गेहूं, सरसों, चना को पहुंचा नुकसान

खेतों में खड़ी गेहूं की फसल तेज हवाओं के कारण गिर रही है। किसान अरुण तिवारी के अनुसार उनकी मेहनत से तैयार की गई फसल अब खतरे में है। जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं फसलों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो रही है। किसान वैज्ञानिक बाल्मिक गौतम ने कहा कि खेतों में अभी गेहूं चने और सरसों की फसल पक कर तैयार है जिसे किसान काटने की तैयारी कर रहे थे, इस ओला वृष्टि से इन फसलों को काफी नुकसान हो सकता है।

आम और महुआ को नुकसान

तेज हवाओं के साथ हुई बारिश (MP Aaj Ka Mausam) और ओलावृष्टि से महुआ और आम को काफी नुकसान है, ऐसा करुआ के किसान रामपाल चतुर्वेदी का कहना है। उन्होंने बताया कि कई एकड़ में उनके महुआ और आम के बागान हैं,तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि से महुआ और आम के पेड़ में लगे फूल खराब हो रहे है। इससे अब आम महुआ की उपज कम होगी।

क्या कहते हैं वैज्ञानिक

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद्र सिंह ने बताया कि आने वाले दो दिनों तक मौसम कुछ इसी तरह रहेगा हल्की-हल्की बारिश और ओलावृष्टि (MP Aaj Ka Mausam) की संभावना है। इससे खेतों में पकी फसलों को नुकसान है, महुआ और आम को इससे अधिक नुकसान होगा।

(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

जीतू पटवारी का बड़ा आरोप: MP में विधायकों को उनकी निधि के लिए देना पड़ता है 30 से 40% कमीशन, विश्वास सारंग ने किया पलटवार

Morena Sand Mafia: MP के कृषि मंत्री का गजब बयान, ‘रेत माफिया नहीं, पेट माफिया है’

Govt Credit Card: मोदी सरकार छोटे कारोबारियों के लिए लाएगी 5 लाख की लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड, ऐसे करें आवेदन

Tags :
aaj ka mausam newsaaj ka mausam news in hindicold waveMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Aaj ka mausammp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Weather newssheet lahartoday weatherWeather Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article