MP Air Pollution: दिल्ली के बाद एमपी की हवा हो रही जहरीली, इन शहरों के खराब हैं हालात?
MP Air Pollution: भोपाल। एमपी के शहरों की हवा भी जहरीली हो रही है और इसकी वजह यहां पर धान की पराली के साथ गाड़ियों और फैक्टियों से निकलने वाली गैसें हैं। बुधवार को राजधानी भोपाल में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 265 रहा । लेकिन अरेरा कॉलोनी और टीटी नगर में तो यह 289 के ऊपर चला गया। ग्वालियर एक्यूआई 303, इंदौर में 138 तो जबलपुर में 146 रहा।
दिल्ली अब अति गंभीर
दिल्ली की हवा में जहर इतना हो गया कि हालात काफी खराब हो रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सुबह 8 बजे दिल्ली का एक्यूआई 488 और कुछ इलाकों में 498 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर श्रेणी में आता है। मप्र की पराली से दिल्ली की हवा खराब नहीं हो सकती क्योंकि दिल्ली और मध्य प्रदेश की दूरी बहुत अधिक है। हालांकि, दूसरी तरफ मप्र की हवा में प्रदूषण बढ़ रहा है।
क्या कहते हैं केंद्र के आंकड़े?
केंद्र के आंकड़े बताते हैं कि पराली जलाने में मप्र की स्थिति सबसे खराब है। यहां सर्वाधिक 11,382 केस हैं। पंजाब (9,682) और हरियाणा (1,208) बहुत पीछे हैं। पंजाब में तो 4 साल में ऐसे मामलों में 86% तक कमी आई है, वहीं मप्र में दोगुने हो गए। मप्र में धान की खेती बढ़ना सबसे बड़ी वजह है। 2024 में श्योपुर में पराली जलाने के सबसे अधिक 2,428 तो नर्मदापुरम में 1,483 मामले दर्ज हुए। जबलपुर में 1,123, दतिया 906, अशोकनगर में 689 तो गुना-ग्वालियर में 619 मामले सामने आए। श्योपुर में 1,959 तो नर्मदापुरम में 1,151 मामले पराली जलाने के दर्ज हुए।
ये भी पढ़ें: दिल्ली से भी जहरीली 'हिंदुस्तान के दिल' की हवा, सांस लेना हुआ दुश्वार, ग्वालियर में AQI 300 के पार
ये भी पढ़ें: Shadi Card Frauds: स्मार्टफोन पर शादी का कार्ड संभलकर करे डाउनलोड, हो सकते हैं ठगी का शिकार