MP Air Taxi Service : देश में पहली बार एमपी में एयर टैक्सी सेवा शुरू, कैसे करें बुकिंग, कितना मिलेगा डिस्काउंट ? जानें सब कुछ

MP Air Taxi Service भोपाल। मध्य प्रदेश पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर देश के पहले एयर टैक्सी को रवाना...
mp air taxi service   देश में पहली बार एमपी में एयर टैक्सी सेवा शुरू  कैसे करें बुकिंग  कितना मिलेगा डिस्काउंट   जानें सब कुछ

MP Air Taxi Service भोपाल। मध्य प्रदेश पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर देश के पहले एयर टैक्सी को रवाना किया। एयर टैक्सी सेवा शुरू होने से मध्य प्रदेश के आठ शहर अब एक दूसरे से हवाई माध्यम से जुड़ गए हैं। एयर टैक्सी सेवा से एमपी के किन शहरों को जोड़ा गया, कितना लगेगा किराया, कितनी मिलेगी छूट ? जानिए इस रिपोर्ट में।

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की शुरूआत हो गई है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के अनुसार सार्वजनिक निजी भागीदारी मोड के तहत मेसर्स जेट सर्व एविएशन के सहयोग से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की शुरूआत की गई है। शुरूआती दौर में प्रदेश के रीवा, सिंगरौली, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन को इस वायु सेवा जोड़ा जा रहा है। गुरुवार को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भोपाल एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दिन एयर टैक्सी भोपाल से चलकर जबलपुर पहुंची फिर वहां से यही फ्लाइट रीवा गई उसके बाद यह फ्लाइट सिंगरौली में लैंड कर गई। यानी एक साथ यह फ्लाइट चार शहरों को कवर करेगी।

कैसे चलेगी एयर टैक्सी

बता दें कि राज्य सरकार के प्रस्ताव पर जो कार्यक्रम बनाया गया है उसके अनुसार रीवा शहर हफ्ते में 2 दिन इंदौर, जबलपुर और भोपाल से जुड़ेगा। इसके लिए सोमवार और गुरुवार का दिन तय किया गया है। इसके साथ ही ग्वालियर शहर हफ्ते में 2 दिन यानी मंगलवार को इंदौर और भोपाल-उज्जैन से जुड़ेगा, जबकि शनिवार को केवल भोपाल से जुड़ेगा। उज्जैन शहर सप्ताह में तीन दिन यानी मंगलवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर से जुड़ेगा, जबकि बुधवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर और इंदौर से जुड़ा रहेगा। तय कार्यक्रम के अनुसार खजुराहो को हफ्ते में एक दिन शुक्रवार को भोपाल और जबलपुर से जोड़ा जाएगा।

योजना का होगा फायदा

सरकार का दावा है कि एयर टैक्सी सेवा को प्रदेश के अनेक शहरों को जोड़ा जाएगा। सरकार का कहना है कि पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का उद्योग, व्यापार, हेल्थ समेत सभी सेक्टर में भी लाभ मिलेगा। सीएम ने जानकारी दी है कि आगे चलकर घरेलू हवाई यातायात को बढ़ावा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Unique birthday in Gwalior : ग्वालियर के एक पुलिस अफसर ने अनोखे तरीके से मनाया अपने बेटे का जन्मदिन

कितना होगा किराया और कितना मिलेगा डिस्काउंट ?

एयर टैक्सी के शुरू हो जाने से राज्य के आठ शहरों में लोगों की राह आसान हो जाएगी और चंद घंटों में ही वे एक शहर से दूसरे शहर में पहुंच जाएंगे। सबसे खास बात ये है कि इस एयर टैक्सी में यात्री 2 हजार रुपय के शुरुआती किराए में प्राइवेट जेट जैसा एहसास कर सकेंगे। बता दें कि सभी फ्लाइटों का किराया वंदे भारत ट्रेन के किराए के समान ही रहेगा। ऐसा इसलिए है कि फिलहाल एयर टैक्सी सेवा में 50 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भोपाल से इंदौर के बीच जाते हैं तो आपको एयर टैक्सी के 2062 रुपय ही चुकाने होंगे।

ऐसे करें एयर टैक्सी की बुकिंग?

एमपी में एयर टैक्सी बुक करना भी बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको www.flyola.in पर जाना होगा इसके बाद फ्लाइट बुकिंग ऑपशन पर क्लिक करना होगा । अपनी यात्रा की तारीख चुन कर जिस शहर से प्रस्थान करना चाहते हैं, उसे चुनना होगा। इसके बाद कितने लोग सफर करेंगे वह संख्या डालें और फिर फाइंड फ्लाइट्स पर क्लिक करें। इसके बाद आपके शहर से विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली फ्लाइट्स की लिस्ट खुल जाएगी। अपनी फ्लाइट चुनने के बाद अपनी जानकारी भरकर ऑनलाइन पेमेंट कर टिकट बुक कर सकते हैं।

एयर एम्बुलेंस डॉक्टर भी तैयार

देश के पहली एयर टैक्सी को रवाना करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ‘‘वर्तमान का दौर स्वर्णिम काल की तरह है। मध्यप्रदेश का भौगोलिक एरिया इटली और इंग्लैंड से बड़ा है, हवाई यातायात की दिशा में हमें आगे बढ़ना है।’’ मुख्यमंत्री ने बताया कि अब एयर एम्बुलेंस डॉक्टर की टीम के साथ तैयार है, अब जिलाधिकारियों से संपर्क कर किसी की भी जान बचाई जा सकती है।

योजना का जल्द होगा विस्तार

एमपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘हमारी सरकार के 6 माह पूरे हो गए हैं, विकास के मामले में हमारी सरकार ने तेजी से उड़ान भरी है। सिंगरौली में लोगों ने हवाई सेवा की मांग की थी जो पूरी हो गई है।’’ सीएम ने कहा कि राज्य में आज 55 जिलों में से 30 जिलों में हवाई पट्टी है आगे इसका और विस्तार किया जाएगा। सरकार का दावा है कि रिजर्व फॉरेस्ट और अन्य स्थानों को भी आगे हवाई सेवा से जोड़ा जायेगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश के खजुराहो में एशिया का पहला पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुला है। यहां उच्च श्रेणी की ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह भी पढ़े : Chhindwara Shaheed Kabir Uikey: छिंदवाड़ा के लाल कबीर उइके का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Tags :

.