मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Ajab Gajab: एक बीवी के दो पति, दो महीनों में युवती ने की दो कोर्ट मैरिज, थाने में बवाल!

MP Ajab Gajab: बालाघाट के खैरलांजी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक अजब मामला सुर्खियों में सामने आया है। जिसमें एक युवती की ऐसी गजब प्रेम कहानी सामने आई।
10:53 PM Nov 30, 2024 IST | Ashok Giri

MP Ajab Gajab: बालाघाट। जिले के खैरलांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक अजब मामला सुर्खियों में सामने आया है। जिसमें एक युवती की ऐसी गजब प्रेम कहानी सामने आई, जिसमें युवती ने दो महीने के भीतर 2 प्रेमी युवकों के साथ अलग-अलग तारीख में कोर्ट मैरिज कर ली। मामला इसलिए सुर्खियों में आ गया कि पहले प्रेमी ने उसके गुमशुदगी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी और अब जब पुलिस ने युवती को दस्तायाब किया तो मामला उस युवती का अन्य युवक के साथ कोर्ट मैरिज करने के रूप में सामने आया। हालांकि, यह 2 युवकों का 1 युवती के पीछे दीवानगी का मामला कहा जा सकता है।

एक पत्नी और दो पति

जानकारी में पूर्व प्रेमी युवक रोहित उपवंशी ने बताया कि वह खैरलांजी क्षेत्र के लड़सड़ा निवासी है। उसी क्षेत्र के ग्राम पिंडकेपार की रहने वाली परिवर्तित नाम ज्योति नगपुरे से उसका 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते रोहित व ज्योति दोनों ने 25 अक्टूबर 2024 को कोर्ट मैरिज कर ली। इसके पश्चात लगभग 2 महीने तक दोनों साथ में रहे। सप्ताह भर पहले अपनी मां की तबियत खराब होने का हवाला देकर प्रेमिका ज्योति अपने मायके चले गई। इस दौरान वह अचानक लापता हो गई। जिस पर प्रेमी रोहित उपवंशी और प्रेमिका के मायके पक्ष ने ज्योति के नहीं मिलने पर खैरलांजी पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई।

थाने में गहमागहमी का माहौल

इस मामले में तब नया मोड़ आ गया जब पुलिस ने गुमशुदा ज्योति नगपुरे को दस्तयाब किया। इसमें ज्योति के अपने दूसरे प्रेमी राहुल बुरडे के साथ जुड़ी होना सामने आया। ज्योति और प्रेमी राहुल बुरडे ने भी 4 दिन पहले वारासिवनी में कोर्ट मैरिज करने की जानकारी पुलिस को दी। मामला पुलिस में पहुंचने के चलते दोनों पक्ष को थाने बुलाया गया। यहां पर काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा।

दोनों प्रेमियों ने ज्योति पर अपना अधिकार दिखाने का प्रयास किया। पुलिस ने भी दोनों से कोर्ट मैरिज के प्रमाण तलब किया। अंत में ज्योति से उसकी मर्जी पूछी गई। जिसमें ज्योति ने स्पष्ट किया कि वह अपने नवीन प्रेमी राहुल बुरडे के साथ रहेगी। वह पूर्व प्रेमी का साथ नहीं बल्कि तलाक देगी। इस तरह 2 महीने में ही युवती ज्योति ने अपने 8 साल से जुड़े पूर्व प्रेमी रोहित उपवंशी को छोड़ते हुए दूसरे के साथ रहने का निर्णय कर लिया। इस मामले का पटाक्षेप हो गया।

पहले पति ने जताई आपत्ति

इस बीच पूर्व प्रेमी रोहित उपवंशी ने पत्नी ज्योति को अपने साथ रखने का दावा किया और बिना तलाक के दूसरे से विवाह करने पर आपत्ति जताई। ज्योति का कहना था कि वह अपने दूसरे प्रेमी जो अब पति राहुल बुरडे के साथ ही रहेगी। उसने अपने पूर्व पति के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने भी युवती को उसके दूसरे प्रेमी के साथ जाने दिया। अहम बात यह है कि एक युवती की दो महीने में दो बार कोर्ट मैरिज हो सकती है। यह गंभीर इसलिए है कि प्रेम विवाह जो कोर्ट मैरिज के रूप में कराई जा रही, उसमें दस्तावेजों का सत्यापन हो रहा है या नहीं।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur High Court Decision: देश विरोधी नारे लगाए तो हाई कोर्ट ने दी ‘भारत माता की जय’ बोलने और तिरंगे को 21 बार सलामी देने की सजा

Supreme Court Decision: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा निर्णय, बच्चों के पोर्न वीडियो देखने या स्टोर करने पर होगी जेल

Tags :
Balaghat NewsCrime Newsleft her first husbandMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Ajab Gajabmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsone wife and two husbandsone wife two husbandThe girl got married twicethe girl married her second loverTrending Newstwo husbandViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article