मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Ambulance News: गंभीर मरीज को लेने शराब के नशे में पहुंचा 108 एम्बुलेंस ड्राइवर, पब्लिक ने जमकर पीटा

इतना ही नहीं, जब ड्राइवर मरीज के परिजनों के साथ गाली-गलौज करने तो लगा तो आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शराबी एम्बुलेंस ड्राईवर की पिटाई कर दी।
01:55 PM Nov 21, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

MP Ambulance News: जबलपुर। सोचिए अगर आपके परिजन बीमार हैं और हॉस्पिटल पहुंचने पर मरीज को बड़े अस्पताल रेफर दिया जाये, लेकिन मरीज को ले जाने पहुंची एम्बुलेंस का ड्राइवर ही नशे में धुत हो तो क्या होगा? जी हां, कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली है जबलपुर के पाटन स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर। यहां एक बच्ची की तबियत ज्यादा खराब होने पर पाटन स्वास्थ्य केन्द्र से मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किया गया था, लेकिन मौके पर 108 एम्बुलेंस का ड्राइवर ऑन ड्यूटी शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा तो बवाल हो गया। इतना ही नहीं, जब ड्राईवर मरीज के परिजनों के साथ गाली-गलौज करने तो लगा तो आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शराबी एम्बुलेंस ड्राईवर की पिटाई कर दी।

मरीज गंभीर, शराब के नशे में 108 एम्बुलेंस ड्राइवर

दरअसल पाटन बस्ती निवासी सूरज चक्रवर्ती की बेटी की तबियत बुधवार की रात में अचानक खराब हो गई। चार साल की बेटी घर में खेलते वक्त अचानक बेहोश हो गई, जिस पर परिजन तत्काल बेटी को इलाज के लिये पाटन के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पाटन स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर आदर्श विश्नोई ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। पाटन स्वास्थ्य केंद्र में 108 एम्बुलेंस दूसरे मरीज को छोड़ने गई थी, लिहाजा शहपुरा से दूसरी 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया।

अस्पताल के गार्ड और परिजनों के साथ की गाली-गलौच

करीब 20 मिनट बाद दूसरी 108 एम्बुलेंस पाटन अस्पताल तो पहुंच गई, लेकिन एम्बुलेंस का ड्राईवर ऑन ड्यूटी शराब के नशे में धुत था। मरीज को मेडिकल हॉस्पिटल ले जाने में देरी, एम्बुलेंस चालक का शराब के नशे में धुत होना, और ड्राईवर द्वारा अस्पताल के गार्ड एवं मरीज के परिजनों के साथ गाली-गलौज करने पर हंगामा (MP Ambulance News) हो गया। हालात ऐसे बढ़े कि मौके पर मौजूद लोगों ने शराबी एम्बुलेंस चालक की जमकर पिटाई कर दी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा माहौल की नजाकत को समझते हुए दूसरी 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई, उसी समय मौका देख शराब के नशे में धुत ड्राईवर एम्बुलेंस लेकर मौके से भाग निकला।

वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत, मिला जांच का आश्वासन

पाटन स्वास्थ्य केन्द्र से मेडिकल हॉस्पिटल रेफर मरीज को लेने पहुंची 108 एम्बुलेंस के ड्राईवर के नशे में होने की जानकारी पाटन अस्पताल के चिकित्सक और मरीज की ओर से लिखित शिकायत के साथ वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों से की गई है। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा का कहना है कि फोन पर एम्बुलेंस ड्राईवर द्वारा अभद्रता की सूचना मिली है, मामले (MP Ambulance News) की जांच कराई जा रही है। एम्बुलेंस सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी के प्रमुख से भी मामले की जानकारी मंगाई है और संबंधित एम्बुलेंस ड्राईवर के खिलाफ कार्रवाई के लिये निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें:

MP Pre Board Exams: MP में प्री-बोर्ड एग्जाम की तैयारी, उससे पहले दिसंबर में देनी होगी ये अहम परीक्षा

पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, आरोपी किसानों की पैरवी नहीं करेगा MP High Court बार एसोसिएशन

Jabalpur High Court Decision: देश विरोधी नारे लगाए तो हाई कोर्ट ने दी ‘भारत माता की जय’ बोलने और तिरंगे को 21 बार सलामी देने की सजा

Tags :
Jabalpur City NewsJabalpur medical hospitalJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Ambulance Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article