मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Assembly Session: एमपी में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, कांग्रेस आज करेगी विधानसभा घेराव, सदन से सड़कों तक कांग्रेस का सरकार पर हमला

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। कांग्रेस राज्य में खाद संकट पर स्थगन प्रस्ताव लाएगी।
10:39 AM Dec 16, 2024 IST | Saraswati Chandra

MP Assembly Session: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। कांग्रेस मध्य प्रदेश में खाद संकट पर स्थगन प्रस्ताव लाएगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस रणनीति पर चर्चा की। साथ ही यह फैसला लिया गया कि प्रदेश में चल रहे खाद संकट, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार, ईडी की मनमानी और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार को सदन के अंदर और बाहर सड़कों पर घेरा जाएगा। विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने विधानसभा घेराव और सत्र की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

खाद संकट सहित कई मुद्दों पर सरकार से मांगा जाएगा जवाब

विधानसभा घेराव में प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह एवं कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा भी शामिल होंगे। बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, जयवर्धन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, विधायक आरिफ मसूद, विधायक सचिन यादव समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में रणनीति बनाई गई। सिंघार ने बताया कि सरकार युवाओं को 2 लाख नौकरी और किसानों को खाद देने में विफल रही है। संविदा शिक्षकों के दर्द को भी नही देख पा रही है। सदन में किसानों के लिए खाद, मनोज परमार दंपत्ति की खुदकुशी का मामला (जिसमें पति-पत्नी ने बीजेपी और ईडी के दवाब के चलते आत्महत्या कर ली) सहित कई मुद्दों पर विधानसभा (MP Assembly Session) में सरकार से जवाब मांगा जाएगा।

आज किया जाएगा विधानसभा का घेराव

राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेज आज सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन करेगी। राजधानी भोपाल में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होने भोपाल पहुंच चुके हैं। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार से एक साल का हिसाब मांगने के लिए विपक्ष सड़कों पर उतर रहा है। भोपाल में दोपहर 12 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने जाएंगे।

आंदोलन में भाग लेने प्रदेश भर से आ रहे हैं कार्यकर्ता

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आंदोलन में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। भाजपा सरकार ने न तो लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपये देने की पहल की है और न ही किसानों को धान के 3,100 और गेहूं के 2,700 रुपये प्रति क्विंटल दिए। सोयाबीन के 6 हजार रुपये देने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र चुनाव के समय की थी, उसे भी लागू नहीं किया गया। महिलाओं और बच्चियों के साथ आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। दलित और वंचित वर्ग के साथ-साथ ओबीसी समुदाय के उत्पीड़न की शिकायतें भी रोज आ रही हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अर्थव्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। विधानसभा सत्र (MP Assembly Session) में इन सभी मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

हरदा से भोपाल के लिए बस और कारों से रवाना हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के द्वारा आज मध्य प्रदेश विधानसभा का घेराव किया जा रहा है। इसके चलते हरदा जिला मुख्यालय सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों से कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भोपाल के लिए रवाना हुए। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरदा से लगभग 20 बस और 200 कारों से कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में दलित वर्ग पर अत्याचार बढ़ता ही जा रही है जिसके खिलाफ कांग्रेस आज भोपाल में एक बड़ा आंदोलन करेगी और सदन से लेकर सड़क तक सरकार से जनहित के मुद्दों पर जवाब मांगा जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Appointment Board President: बीजेपी ने निर्वाचित किए नए मंडल अध्यक्ष, MP First पर देखें लिस्ट

MP Congress: 16 दिसंबर को कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, कमलनाथ ने उठाए मोहन यादव सरकार पर सवाल

MP Nursing Exam: नर्सिंग छात्र ढाबे पर खुलेआम दे रहे हैं प्रैक्टिकल एग्जाम, वीडियो आया सामने

Tags :
Arif Masoodarun yadavBJP GovtCM Mohan YadvaJitendra SinghJitu patwariKamleshwar PatelMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsManoj Parmar Suicide caseMP Assembly SessionMP BJPMP CM Mohan YadavMP Congressmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP PoliticsMP VidhansabhaMP Vidhansabha sessionPawan Khedaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article