मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Assembly Session: विश्वास सारंग ने नर्सिंग घोटाले के आरोपों का शायराना अदाज में दिया जवाब, राहुल गांधी के बयान पर मचा घमासान!

MP Assembly Session: भोपाल। विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जबाव एक शेर के माध्यम से दिया। सारंग ने कहा, "मालूम था कि दरबान है सूरज,...
08:30 PM Jul 02, 2024 IST | Pushpendra

MP Assembly Session: भोपाल। विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जबाव एक शेर के माध्यम से दिया। सारंग ने कहा, "मालूम था कि दरबान है सूरज, फिर भी लोग मेरे घर को जलाने आए।"

सत्र के दौरान नर्सिंग घोटाले पर सारंग चर्चा में बोले कि शुरूआत में मुझे लगा कि आरोप राजनीतिक हैं लेकिन अब ये पर्सनल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेजों को खोलने की परमिशन की जिम्मेदारी तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने तत्कालीन रजिस्ट्रार सुनीता शिजू को दी थी।

कांग्रेस सरकार ने नियमों के विरुद्ध किया काम

कांग्रेस की सरकार में पहले 453, फिर 445 नर्सिंग कॉलेजों को बिना इंस्पेक्शन के मान्यता दे दी गई। बीजेपी ने परमिशन संबंधी जिन नियमों को बनाया था उन्हें बीजेपी ने नहीं माना। ऑफलाइन आवेदनों की जगह बीजेपी ने ऑनलाइन आवेदनों को शामिल किया। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए स्क्रूटनी कमेटी में हमने सीनियर प्रोफेसर को शामिल किया।

नेता प्रतिपक्ष ने सारंग पर लगाए थे आरोप

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि नर्सिंग कॉलेजों में घोटाले के लिए तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और कुछ अधिकारियों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने इस मामले पर जांच की मांग भी की। (MP Assembly Session)

इसके अलावा की कांग्रेस नेताओं ने नर्सिंग घोटाले पर सारंग को घेरा। वहीं, विधायक राजन मंडलोई आरोप लगाए हुए कहा कि नर्सिंग कॉलेजों में ऐसा भी हुआ है कि एक ही व्यक्ति 15 कॉलेजों का प्रिंसिपल रहा है। एक महिला आठ कॉलेजों की प्राचार्य रहीं। इन सब बातों को सुनते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्पीकर से हस्तक्षेप करने की मांग की। (MP Assembly Session)

राहुल गांधी हिंदू धर्म समझ नहीं पाए

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि फिरोज खान के पोते और इटेलियन मां के बेटे राहुल गांधी आज तक हिंदू धर्म को नहीं समझ पाए। विधायक ने कहा कि राहुल ने हिंदुओं का अपमान किया है। उन्हें इस पर माफी मांगनी चाहिए। साथ ही हिंदू उनका विरोध खुलकर करेगा और पुतला को नालियों में बहाया जाएगा। (MP Assembly Session)

नर्सिंग घोटाले से डरे हैं सारंग - भूरिया

कांग्रेस विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि सरकार नर्सिंग घोटाले से डरी हुई है। इस पर चर्चा होनी चाहिए नहीं तो हम सदन में हंगामा करेंगे। (MP Assembly Session)

लोकपथ एप का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार सभी विभागों को जनता के प्रति ज्यादा से ज्यादा जवाबदेह बनाना चाहती है। इसी उद्देश्य को देखते हुए लोकपथ मोबाइल एप का लोकार्पण किया जा रहा है। (MP Assembly Session)

प्रश्नोत्तर काल खत्म होने के बाद ये बोले सीएम

अब तक 511 धाराओं के जरिए न्याय होता था। अब 356 धाराओं के जरिए न्याय होगा। वहीं, अगर कोई मामला सात साल से अधिक का है तो उस मामले में मौके पर फॉरेंसिक टीम जाएगी। पुलिस को शिकायत के बाद 90 दिन में जवाब देना होगा। इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग का प्रावधान भी जोड़ा गया है। (MP Assembly Session)

इसके अलावा यौन हिंसा पीड़ितों के बयान को जरूरी किया गया, जिससे बयान बदलने पर कोई दिक्कत नहीं हो। भगोड़े अपराधियों पर अदालत द्वारा प्रकरण चलाया जा सकेगा। (MP Assembly Session)

यह भी पढ़ें: Hathras Stampede News: हाथरस में भगदड़ मचने से 100 से अधिक लोगों की मौत, चीफ सेक्रेटरी सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद

साथ ही जब भी वह उपलब्ध होगा उसे सजा दी जाएगी। मजिस्ट्रेट ईमेल, एसएमएस या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से आपराधिक मामलों में संज्ञान ले सकेंगे। (MP Assembly Session)

यह भी पढ़ें: Parliament Session 2024: लोकसभा में बोले पीएम मोदी, ''हमने विकसित संकल्प भारत को दोहराया''

Tags :
ActCM Mohan yadavJansampark MantralayaLatest NewsLokpath AppMinister Vishwas SarangMP Assembly SessionMP newsMP News in HindiMP Nursing ScamOpposition Leader Umang SingharRahul GhandiRameshwar SharmaTrending NewsViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article