MP Assembly Winter Session: विधानसभा शीतकालीन सत्र दूसरा दिन, अनुपूरक बजट पेश करेंगे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा
MP Assembly Winter Session 2024 भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024 का आज (मंगलवार, 17 दिसंबर को) दूसरा दिन है। प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (MP Deputy CM Jagdish Deora) आज सदन में सत्र 2024-2025 का अनुपूरक बजट (MP Supplementary Budget 2024-25) पेश करने वाले हैं। मोहन सरकार का यह पहला अनुपूरक बजट होगा। अनुपूरक बजट में प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े विभिन्न कामों के लिए, लोक निर्माण विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अलावा अन्य विभागों को अतिरिक्त राशि आवंटित की जा सकती है।
MP विधानसभा शीतकालीन सत्र दूसरा दिन
जानकारी के अनुसार शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पेश होने वाले अनुपूरक बजट (MP Assembly Winter Session 2024) में प्रदेश सरकार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लिए अतिरिक्त राशि का आवंटन हो सकता है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह (MP School Education Minister Uday Pratap Singh) मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (फीस एवं संबंधित विषयों का विनियमन) संशोधन विधेयक, 2024 के पुरःस्थापन की अनुमति का प्रस्ताव करेंगे।
सदन में हंगामे के आसार
बता दें कि, शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सदन (MP Assembly Winter Session 2024) में फिर से हंगामे के आसार बन रहे हैं। विपक्षी दल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट समेत कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने खाद की खाली बोरियां लेकर सदन में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष दल के विधायकों ने किसानों को खाद नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। वहीं, विपक्षी विधायकों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही आज (मंगलवार, 17 दिसंबर) तक के लिए स्थगित कर दी गई।