MP Assembly Winter Session: कांग्रेस विधायकों का हंगामा, हाथ में केतली और गले में शराब की बोतल लटका कर पहुंचे विधानसभा
MP Assembly Winter Session भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान (Union Home Minister Amit Shah Statement) पर मध्य प्रदेश विधानसभा में भी हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने बाबा साहेब पर दिए बयान का मुद्दा उठाया। इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ गर्भगृह में आ गए और कांग्रेस पर मनमानी का आरोप लगाया। हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई।
सदन में हंगामा है क्यों बरपा?
कांग्रेस ने संसद में अमित शाह के 'आंबेडकर' वाले बयान पर तीखा हमला (Uproar in Madhya Pradesh Assembly) बोला। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे आंबेडकर और दलित समाज का अपमान बताया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''बाबा साहेब हमारे लिए भगवान के समान हैं। भाजपा और आरएसएस हमेशा से मनुस्मृति के पक्ष में रहे हैं और बाबा साहेब का विरोध करते आए हैं।"
कांग्रेस का मोहन सरकार पर गंभीर आरोप
वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र (MP Assembly Winter Session) के तीसरे दिन कांग्रेस के विधायकों ने अपने ढंग से प्रदेश की समस्याओं से रूबरू कराया। विधायकों ने सांकेतिक रूप से प्रदेश की स्थिति को बताया और मोहन सरकार पर आरोप लगाए कि सरकार मदमस्त है। अवैध शराब खुलेआम बिक रही है, बेरोजगारी जमकर बढ़ रही है।
चाय की केतली लेकर सदन में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
वहीं, इस बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विधानसभा में चाय की केतली लेकर पहुंचे, उन्होंने चाय बांटते हुए कहा, "सरकार रोजगार तो दे नहीं पा रही है, बल्कि लगातार रोजगारों पाने वालों को भ्रमित कर रही है। अब सरकार के पास युवाओं के लिए रोजगार नहीं है। अब उनके पास मोदी जी की चाय बेचने के सिवाय कोई उपाय नहीं है। युवा बेरोजगार अपना पेट पालने के लिए मोदी जी की चाय ही बेचेंगे।"
सदन में शराब की बोतल लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
कांग्रेस के 2 विधायक विधानसभा में शराब की बोतल लेकर पहुंचे। तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार और कांग्रेस विधायक बाबू चंदेल ने अपने गले में शराब की बोतल डालकर अवैध बिक रही शराब का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि सरकार में शराब घोटाला चल रहा है। शराब माफिया पूरे प्रदेश में बीजेपी सरकार के संरक्षण शराब बेचकर, शराब प्रदेश बनाया जा रहा है।
बाइक से विधानसभा पहुंचे धरमपुरी विधायक
वहीं, धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर बाइक से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसके जरिए वे कम खर्च में अपना कामकाज चलाने का संदेश दे रहे हैं। सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन धरने पर बैठे। उन्होंने आरोप लगाया कि सदन में उनको बोलने नहीं दिया जाता।
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग से कर्ज की जानकारी छुपाना कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को पड़ सकता है भारी, खतरे में विधायकी
ये भी पढ़ें: Congress Protest News: हाथ में कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक, प्रदर्शन देख हर कोई हैरान