MP Bajrang Dal Poster: भोपाल में बजरंग दल के पोस्टर पर बवाल, गरीबों के लिए खुशी का दीप या धार्मिक रंग?

MP Bajrang Dal Poster Politics भोपाल: दिवाली पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की अपील से हड़कंप मच गया है। हिंदू संगठनों ने सनातनियों से अपील की है कि यदि आप सनातनी हैं तो जो भी सामान खासतौर...
mp bajrang dal poster  भोपाल में बजरंग दल के पोस्टर पर बवाल  गरीबों के लिए खुशी का दीप या धार्मिक रंग

MP Bajrang Dal Poster Politics भोपाल: दिवाली पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की अपील से हड़कंप मच गया है। हिंदू संगठनों ने सनातनियों से अपील की है कि यदि आप सनातनी हैं तो जो भी सामान खासतौर से दिवाली का सामान खरीदना चाहते हैं उसे हिंदी से ही खरीदने की अपील की गई है। ताकि, गरीब भी अच्छे से दिवाली पर गरीबों के घर भी खुशी का दीप जल सके और वे खुशी से दिवाली मना सकें। दिवाली से पहले पोस्टर जानी होने पर कांग्रेस ने जमकर विरोध किया है। कांग्रेस का कहना है कि इसके माध्यम से लोगों को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का आह्वान

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दीपावली के त्योहार पर सनातनियों से अपील की है कि वे त्योहार पर सिर्फ हिंदुओं से ही सामान खरीदें, जिससे गरीब तबके के लोग दिवाली मना सकें। वहीं, इस मामले में विश्व हिंदू परिषद प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस अपील का साफ संदेश है कि हिंदुओं से ही दिवाली का सामान लें, जिससे वे इस त्योहार को बहुत अच्छे से मना सकें।

Bajrang Dal Appeals to Hindu Demands Shop From Hindu Vendors

अपील और बयान घटिया सोच का परिणाम- कांग्रेस

दिवाली से पहले बजरंग दल ने राजधानी भोपाल में जिस तरह से पोस्टर लगाए हैं। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने पोस्टर का विरोध करते हुए इस शर्मनाक बताया है। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने सूबे की सरकार से अपील की है कि सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा है,  "तोड़ने की राजनीति बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद समेत बजरंग दल कर रहा है। सब्जी से लेकर फूलों का व्यापार करने वाले अधिकतर दूसरे धर्म के लोग तो क्या भगवान को फूल चढ़ाना भी बंद करें। यह अपील और बयान घटिया सोच का परिणाम है।"

पोस्टर के समर्थन में BJP!

बीजेपी ने बजरंग दल के पोस्टर मामले पर समर्थन (MP Bajrang Dal Poster Politics) किया है। मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा है, "ऐसे कई मामले सामने आए जब हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया , सामाजिक संगठनों की ऐसी अपील आना भी स्वाभाविक हो जाती है. सनातन के विरुद्ध खड़े रहने वालों और बोलने वालों के साथ है कांग्रेस का हाथ. हम सबको स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए।"

पोस्टर विवाद में मंत्री का बड़ा बयान

वहीं, मोहन सरकार में धर्मस्व पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी पोस्टर विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने भी लोगों से अपील करते हुए कहा है, "स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करें.चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें. संस्कृति पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी की अपील कि हम स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करें, मिट्टी के दियों का उपयोग करें तथा चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी की परिकल्पना को साकार करें।" बता दें कि त्योहारों के दौरान देखने में आ रहा है कि दूसरे समुदाय के लोग भी सामान की दुकान लगा लेते हैं। ऐसे में ऐसे लोग कम मुनाफे में भी सामान बेचकर गरीब का हक मारते हैं।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया DA तोहफा तो क्यों नाखुश हुए उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे?

ये भी पढ़ें: Nakli Doodh News: डिटर्जेंट, यूरिया और रिफाइंड से बनता है नकली दूध, पैदा करता है कैंसर जैसी बीमारियां

Tags :

.