मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP BJP District President List: जयप्रकाश राजौरिया को मिली ग्वालियर जिलाध्यक्ष की कमान, देखें पूरी लिस्ट

MP BJP District President List: ग्वालियर में जयप्रकाश राजोरिया को जिला अध्यक्ष के पद की कमान सौंपी गई। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को 18 और सोमवार को दो नामों की घोषणा की गई थी।
09:50 PM Jan 14, 2025 IST | Pushpendra

MP BJP District President List: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी का क्रम तीसरे दिन भी चलता रहा। मंगलवार को भाजपा ने 12 जिलों में पार्टी के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी। ग्वालियर में जयप्रकाश राजोरिया को जिला अध्यक्ष के पद की कमान सौंपी गई। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को 18 और सोमवार को दो नामों की घोषणा की गई थी।

इन जिलों में नियुक्त किए गए अध्यक्ष

जिलाअध्यक्ष नाम
शाजापुररवि पांडे
जबलपुर नगररत्नेश सोनकर
कटनीदीपक टंडन सोनी
ग्वालियर नगरजयप्रकाश राजोरिया
बालाघाटरामकिशोर कांवरे
सागर ग्रामीणरानी पटेल कुशवाह
अनूपपुरहीरा सिंह श्याम
दतियारघुवीर शरण कुशवाह
दमोहश्याम शिवहरे
सागरश्याम तिवारी
डिंडोरीचमरू नेताम
शाजापुररवि पांडे
सिंगरौलीसुंदर शाह
भोपाल नगररविंद्र यति
भोपाल ग्रामीणतीरथ सिंह मीणा
देवासरायसिंह सेंधव
खंडवाराजपाल सिंह तोमर
मैहरकमलेश सुहाने
श्योपुरशशांक भूषण
अशोकनगरआलोक तिवारी
नीमचवंदना खंडेलवाल
उज्जैन ग्रामीणराजेश धाकड़
रतलामप्रदीप उपाध्याय
पन्नाबृजेंद्र मिश्रा
शिवपुरीजसमंत जाटव
बुरहानपुरमनोज माने
छतरपुरचंद्रभान गौतम
गुनाधर्मेंद्र सिकरवार
हरदाराजेश वर्मा
मउगंजडॉ. राजेंद्र मिश्रा
जबलपुर ग्रामीणराजकुमार पटेल
उज्जैनसंजय अग्रवाल
विदिशामहाराज सिंह दांगी

अभय चौधरी का लेंगे स्थान

ग्वालियर शहर भाजपा के नये जिलाध्यक्ष अब जयप्रकाश राजोरिया होंगे। भाजपा हाईकमान ने देर शाम यह आदेश जारी किया है। राजोरिया वर्तमान जिलाध्यक्ष अभय चौधरी का स्थान लेंगे। बीजेपी तीन बार में 32 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। सागर जिले को बीजेपी ने दो भागों में बांटकर दो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। सागर में श्याम तिवारी और सागर ग्रामीण में महिला अध्यक्ष रानी पटेल कुशवाहा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। पहली बार में दो, दूसरी बार में 18 और तीसरी बार में 12 जिलों के अध्यक्ष घोषित किए गए।

दो जिला अध्यक्ष हुए रिपीट

बीजेपी की तीसरी लिस्ट में दो जिला अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं। कटनी में दीपक टंडन सोनी और बालाघाट में रामकिशोर कांवरे को फिर से जिला अध्यक्ष बनाया गया है सोमवार को घोषित हुए 18 जिलाध्यक्षों में से 9 रिपीट किए गए थे।

 

20 में से 9 जिलों के अध्यक्ष रिपीट

इससे पहले 20 जिलों के अध्यक्ष घोषित किए जा चुके हैं। इन 20 में से 9 जिलों के अध्यक्षों को रिपीट किया गया है। पहली सूची में रविवार रात को उज्जैन नगर और विदिशा जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई थी। वहीं, सोमवार को भाजपा ने 18 और जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की थी

यह भी पढ़ें: Rewa News: भाजपा विधायक ने दूसरे विधायक की फोटो को सफेद रंग से पोता, सियासी पारा तेज

यह भी पढ़ें: Homestay Balaghat News: जनजातीय ग्रामीण इलाकों में 6 होमस्टे का शुभारंभ, ग्रामीण संस्कृति को जानेंगे लोग, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Tags :
announcement of district presidentsBhopal Hindi Samacharbhopal news in hindibjp newsGwalior newsgwalior news todayjaiprakash rajoria appointed gwalior presidentLatest Bhopal News in HindiLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BJP District PresidentMP BJP District President ListMP BJP Newsmp bjp news todaymp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitical NewsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article