मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP BJP News: छिंदवाड़ा बीजेपी में उथल-पुथल, आलाकमान से मिल सांसद बंटी साहू ने जताई अपनी नाराजगी

MP BJP News: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा में जाने का सिलसिला लगातार जारी है। भले ही यह कांग्रेस के लिए नुकसानकारक हो लेकिन भाजपा के अंदर भी इसका बड़ा असर दिखने लगा है, खास...
01:05 PM Oct 16, 2024 IST | Saraswati Chandra

MP BJP News: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा में जाने का सिलसिला लगातार जारी है। भले ही यह कांग्रेस के लिए नुकसानकारक हो लेकिन भाजपा के अंदर भी इसका बड़ा असर दिखने लगा है, खास तौर पर भाजपा नेताओं के बीच अनबन बढ़ती जा रही है। पार्टी ज्वॉइन कर रहे कांग्रेस नेताओं की वजह से बीजेपी में आपसी गुटबाजी (MP BJP News) खुलकर सामने आने लगी है, खासतौर से छिंदवाड़ा में कांग्रेस आयातित नेता और बीजेपी नेताओं के बीच खाई स्पष्ट दिखाई दे रही है।

छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू से नाराज बीजेपी

छिंदवाड़ा में बीजेपी ने कमल तो खिला दिया लेकिन अब यहां की गुटबाजी राजधानी तक पहुंच गई है। सांसद बंटी साहू पर लगातार आरोप लग रहे हैं कि वे अपना वर्चस्व बनाने के लिए पार्टी के लोगों में फूट डाल रहे हैं। वहीं कांग्रेस से आयातित नेता और बीजेपी के पुराने नेता भी बंटी साहू से नाराज चल रहे हैं। सूत्रों की माने तो ये सभी खुलकर बंटी साहू के खिलाफ आ गए हैं। यही वजह है कि बंटी साहू अपनी नाराजगी को जताने भोपाल पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की लेकिन संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने उन्हें समय नहीं दिया। उनसे मिलने के लिए सांसद बंटी साहू लगातार दो घंटे तक इंतजार करते रहे। हालांकि इस का जवाब उन्होंने मीडिया को नहीं दिया और बचते नजर आए।

छिंदवाड़ा बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं

बीजेपी ने कमलनाथ के करीबियों को तोड़ कर पार्टी में तो शामिल कर लिया लेकिन कांग्रेस आयातित ये नेता कमलनाथ का साथ छोड़ने को तैयार नहीं हैं, चाहे वो महापौर विक्रम अहाके हों या फिर दीपक सक्सेना और उनके बेटे। बंटी साहू आरोप लगाते हैं कि ये सब कमलनाथ के इशारे पर काम कर रहे हैं। वहीं बंटी साहू, जो कि प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. के खास कहे जाते हैं, पार्टी में पूरी तरह से अपना वर्चस्व चाहते हैं । इसी वजह से बंटी भोपाल आकर सत्ता और संगठन नेताओं से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताते हैं।

सांसद बंटी ने जयभान सिंह की शिकायत संगठन से की

छिंदवाड़ा में बीजेपी नेताओं की गुटबाजी (MP BJP News) लगातार बढ़ती जा रही है। बंटी साहू ने संगठन के नेताओं से जयभान सिंह की शिकायत करते हुए कहा है कि जयभान सिंह कांग्रेस आयातित नेताओं के साथ मिलकर बंटी के खिलाफ अभियान चलाकर उनको कमजोर करना चाहते थे। लेकिन जयभान और बाकी नेता भी बंटी की शिकायत लेकर आ रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि बंटी अपनी एकतरफा मनमानी चलाकर संगठन को अपने इशारे पर चलाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:

MP Govt Employee DA: हेमंत कटारे ने लिखा सीएम को पत्र, सरकारी कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता देने की मांग की

Investment Opportunity in MP: हैदराबाद में फार्मा, VFX, लाइफ साइंस और आईटी के निवेश को लेकर सीएम करेंगे उद्योगपतियों से बातचीत

MP Alok Sharma: भाजपा सांसद को कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन तो सबके सामने लगा दिया जीतू पटवारी को फोन, कह दी ऐसी बात

Tags :
Bunty SahuKamalnathMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BJPMP Congressmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politicsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article