मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे 12वीं के छात्रों को नहीं मिली एंट्री, पहले लगाई गुहार, फिर कर दिया सड़क जाम

MP Board 12th class exam in Barwani बड़वानी: मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है। बड़वानी के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में भी मंगलवार (25 फरवरी) को 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू...
02:55 PM Feb 25, 2025 IST | Pushpendra

MP Board 12th class exam in Barwani बड़वानी: मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है। बड़वानी के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में भी मंगलवार (25 फरवरी) को 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। इस दौरान कक्षा 12वीं के हिंदी विषय की बोर्ड परीक्षा () में 8 छात्र-छात्राएं कुछ 3 से 4 मिनट तो कुछ 5 से 10 मिनट की देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के चलते परीक्षा अधिकारियों ने उन्हें प्रवेश नहीं दिया। इस दौरान अभिभावकों ने परीक्षा में बैठने देने की गुहार भी लगाई, जब परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिली तो छात्र सड़क पर बैठ गए।

समय पर नहीं पहुंचने पर छात्रों को नहीं मिली एंट्री

सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए निर्धारित समय पर केंद्र का गेट बंद (12th Class Exam in Barwani) कर दिया गया। कुछ छात्रों का कहना है कि वे समय पर पहुंचे थे, लेकिन प्रवेश समय से पहले ही मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था। वहीं, दूसरी ओर छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठने के लिए अपनी परेशानियों को बता कर सुरक्षाकर्मियों से विनती करते नजर आए। अभिभावकों ने भी बच्चों को परीक्षा में बैठने देने की गुहार लगाई। लेकिन, केंद्राध्यक्ष और मजिस्ट्रेट ने किसी की नहीं सुनी। एक साल की मेहनत बर्बाद होते देख छात्र-छात्राएं भावुक हो गए। कुछ छात्र रोने लगे। वहीं छात्र संगठन के एक कार्यकर्ता द्वारा केंद्राध्यक्ष की नौकरी खाने तक की धमकी तक दे दी।

परीक्षा केंद्र पर 9 बजे से पहले पहुंचने के निर्देश

मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा (MP Board 12th class exam in Barwani) में इस तरह की सख्ती से जहां कुछ लोग नियमों के कड़े पालन की सराहना कर रहे हैं। वहीं, कुछ का मानना है कि मामूली देरी के लिए छात्रों का भविष्य दांव पर नहीं लगाया जाना चाहिए था। बता दें कि बड़वानी जिले में कुल 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें केंद्रों को 7 अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसमें 9502 बच्चे कक्षा 12वीं की परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को 9 बजे तक ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश की इजाजत थी, लेकिन पलभर की देरी ने बच्चों की सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया। वहीं, इस पूरे मामले में संबंधित अधिकारियों ने परीक्षा समाप्ति के बाद अपना पक्ष रखने की बात कही है।

(बड़वानी से योगेश की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gwalior Spa Centre: स्पा सेंटर में मसाज कराने आए व्यक्ति ने महिला कर्मचारी को जूते से पीटा

ये भी पढ़ें: Shahdol Occupying Stepwell: बीजेपी जिलाध्यक्ष पर बावली कब्जाने का आरोप, कलेक्ट्रेट में लगे मुर्दाबाद के नारे

Tags :
Barwani city newsBarwani NewsExam Center Late in BarwaniMadhya Pradesh Education BoardMP Barwani NewsMP Board 12th class exam in BarwaniMP Board Exam 2025MP Board Exam centersMP Board Exam DateMP Board Exam paperMP Board Exam Time Tablemp board examsबड़वानी की खबरेंबड़वानी में 12वीं की परीक्षाबड़वानी में बोर्ड एग्जाममध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षामध्य प्रदेश शिक्षा मंडल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article