मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Board Exam Date 2024: एमपी बोर्ड ने जारी किया 10th, 12th का एग्जाम डेट टाईम टेबल

MP Board Exam Date 2024: भोपाल। एमपी बोर्ड ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 की तारीखें घोषित कर दी हैं। हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी को शुरू होकर 19 मार्च को खत्म होगी जबकि हायर सेकेंडरी परीक्षा...
02:03 PM Aug 07, 2024 IST | Saraswati Chander

MP Board Exam Date 2024: भोपाल। एमपी बोर्ड ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 की तारीखें घोषित कर दी हैं। हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी को शुरू होकर 19 मार्च को खत्म होगी जबकि हायर सेकेंडरी परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी और 25 मार्च को खत्म होगी।

अभी भरे जा रहे बोर्ड एग्जाम के फॉर्म्स

फिलहाल, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के परीक्षा फॉर्म (MP Board Exam Date 2024) भरने की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में बोर्ड ने इस सत्र में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की आधिकारिक संख्या घोषित नहीं की है। पिछले 2023-24 सत्र में एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखों का ऐलान 2 अगस्त 2023 को किया गया था।

प्रेक्टिकल एग्जाम 10 फरवरी से 25 मार्च तक

रेगुलर स्टूडेंट्स के प्रेक्टिकल एग्जाम 10 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक होंगे जबकि प्राइवेट छात्रों के प्रेक्टिकल एग्जाम 27 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक होंगे। बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक, एग्जाम हॉल में सुबह 8:30 बजे तक पहुंचना होगा। सुबह 8:45 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्जाम हॉल में निर्धारित समय से 10 मिनट पहले कॉपी और 5 मिनट पहले प्रश्नपत्र दिए जाएंगे।

ऐसे करें एग्जाम की तैयारी

बोर्ड एग्जाम्स की डेट्स आते ही विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को परीक्षा तैयारी की चिंता होने लगती है। ऐसे में चिंता करने से बेहतर है कि सही तरह से टाइम टेबल बनाएं, सही से नोट्स बनाएं और फिर अभी से अपने सिलेबस को पढ़ना शुरू कर दें। अभी परीक्षा में करीब छह माह है, इसलिए थोड़ी मेहनत करके अभी भी बेहतर मार्क्स हासिल किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Teacher Initiative for Education: बच्चे नहीं जाते थे स्कूल तो टीचर ने हर घर के सामने बजाया ढोल, बंद होते सिस्टम में फूंक दी जान

MP Weather News Today: मौसम विभाग ने दी 19 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी

Demolished Empire Talkies: अंग्रेजों की बनाई टॉकीज और एक्टर प्रेमनाथ की आखिरी "एम्पायर टॉकीज" पर चला बुलडोजर, रह गईं यादें

Tags :
board exam date scheduleboard exam time tableeducation newsMP Board 10th Exam Date sheetMP Board 10th exam formMP Board 12th Exam Date SheetMP board 12th exam formMP Board Exam DateMP Board Exam Time TableMP newsMP News in Hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article