मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Budget 2025: सीएम ने बजट को बताया कल्याणकारी तो नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “बिहार का बजट है”

प्रदेश कांग्रेस ने बजट को बिहार का बजट बताते हुए आरोप लगाया कि चुनावी राज्यों के लिए यह बजट बनाया गया है जबकि राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे समान्वेशी और कल्याणकारी बताया है।
04:43 PM Feb 01, 2025 IST | Amit Jha

MP Budget 2025: भोपाल। देश का आम बजट आ चुका है, फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स ने भी बजट को लेकर अपनी-अपनी राय देना शुरु कर दिया है। इस बार के आम बजट में एमपी को क्या मिला, इसे लेकर राज्य के डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि एमपी क्या, पूरे देश को मोदी सरकार के इस बजट ने राहत दी है। सबसे बड़ी सौगात तो आम आदमी को दी है, इसमें टैक्स स्लैब में छूट सबसे बड़ी सौगात है। साथ ही युवाओं को भी सौगात देते हुए रोजगार के अवसर दिए गए हैं। इनके अतिरिक्त MSME के लिए ऋण राशि बढ़ाई गई है। किसानों को मिलने वाले किसान क्रेडिट कार्ड की राशि बढ़ाकर किसानों को भी बड़ी सौगात दी है। जबकि प्रदेश कांग्रेस ने बजट को बिहार का बजट बताते हुए आरोप लगाया कि चुनावी राज्यों के लिए यह बजट बनाया गया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बजट को बताया कल्याणकारी

राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मोदी सरकार द्वारा रखे गए बजट (MP Budget 2025) की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। यह कल्याणकारी, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास के साथ स्टार्टअप्स, इनोवेशन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों को समाहित करते हुए, अंत्योदय की भावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि से परिपूर्ण है। भारत के 140 करोड़ देशवासियों के कल्याण तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन!

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, बिहार को ध्यान रखते हुए बनाया बजट

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह बजट बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। सिंघार ने केंद्रीय बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये केंद्रीय बजट बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, वहां कई विशेष पैकेज दिए गए। उन्होंने कहा नीतीश कुमार जी के भरोसे भाजपा की सरकार चल रही है इसलिए उनपर ही मेहरबानी की गई है।

कल्याणकारी योजनाओं में कटौती का लगाया आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी शायद भूल गए हैं कि देश का बजट (MP Budget 2025) पूरे देश के लिए होता है। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों की एमएसपी कानून की गारंटी पर कोई बात नहीं की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना 13,670 करोड़ रुपए की कर दी गई है। जल जीवन मिशन पहले 70 हजार करोड़ का था, उसे अब 22,694 करोड़ का कर दिया है। एससी, एसटी, ओबीसी की योजनाओं में भी कटौती की गई है।

एक राज्य में चुनाव जीतने के लिए बजट बनाने का लगाया आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये बजट भाजपा सरकार ने एक राज्य में चुनाव जीतने के हिसाब से बनाया गया है। उमंग सिंघार ने कहा कि किसानों के एमएसपी, आवास योजना, एससी एसटी और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया गया है, उनकी योजनाओं को लेकर कटौती की गई है। उमंग सिंघार ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी आप इन्हीं लोगों के कारण प्रधानमंत्री बने हैं और उन्हीं को आज भूल गए। ये देश का बजट (MP Budget 2025) है, देश के हिसाब से होना चाहिए था।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Budget Share Market: बजट के बाद शेयर मार्केट में दिखी तेजी, एक्सपर्ट्स ने भी बताया अच्छा

Budget 2025: बजट की इन 10 बड़ी घोषणाओं पर है सबकी नजर, जानें बजट से जुड़ी अहम बातें

Budget 2025 Income Tax: अब सालाना 12 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

Budget For MP Farmers: खुशहाली वाला बजट, किसानों के लिए KCC लिमिट बढ़ाई, 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

Tags :
Budget 2025 for MPBudget 2025 in hindiBudget 2025 Income TaxBudget 2025 LiveBudget 2025 Live in hindiBudget 2025 Live updateBudget 2025 news in hindiFinance Minister Nirmala Sitharamanincome tax 2025 billincome tax limitIncome Tax slabIndia Budgetindian economyMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Budget 2025MP CM Mohan Yadavmp firstMP First NewsMP in budget 2025MP Latest NewsMP newsNitish Kumarpm modiPM Narendra Modiumang Singharएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article