मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Budget Highlights: बजट में बिना टैक्स बढ़ाए, 3 लाख नई नौकरियां और कई नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान, जानिए सब कुछ

इस बजट में प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जिनमें 3 लाख नौकरियां, मेट्रो परियोजनाओं के लिए फंड और किसानों के लिए मदद देने की योजनाएं प्रमुख हैं।
03:09 PM Mar 12, 2025 IST | Sunil Sharma

MP Budget Highlights: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 के लिए अपना बजट प्रस्तुत कर दिया है। इस बजट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने बड़े फैसले लेते हुए कई नई योजनाएं पेश की हैं। वित्तमंत्री तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव पढ़ते हुए विधानसभा में महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इस बजट में प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जिनमें 3 लाख नौकरियां, मेट्रो परियोजनाओं के लिए फंड और किसानों के लिए मदद देने की योजनाएं प्रमुख हैं।

मोटिवेशनल कविता से की बजट की शुरूआत

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण की शुरुआत कविता से करते हुए कहा, "यही जुनून, यही एक ख्वाब मेरा है, वहां चिराग जला दूं जहां अंधेरा है. जनता व जनप्रतिनिधियों की बेशुमार फरमाइशें हैं, कर सकें हम सब पूरी, ये हमारी कोशिशें हैं।" उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के विकास और जनकल्याण के लिए है। हम सब मिलकर इसे सफल बनाएंगे। उनका यह बजट भाषण 90 मिनट तक चला, जिसमें उन्होंने सभी योजनाओं और प्रावधानों का विस्तार से उल्लेख किया।

नए टैक्स का कोई बोझ नहीं

इस बार के बजट (MP Budget Highlights) में सरकार ने जनता को राहत दी है, क्योंकि इस बार कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है, और न ही पुराने टैक्स में कोई बढ़ोतरी की गई है। इसका मतलब यह है कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की वस्तु न तो सस्ती होगी और न ही महंगी। यह मध्य प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी राहत है।

3 लाख नौकरियों का बड़ा वादा

वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में एक अहम ऐलान किया कि सरकार अगले कुछ वर्षों में 3 लाख से ज्यादा नौकरियां प्रदान करेगी। यह कदम प्रदेश के युवाओं के लिए एक शानदार अवसर साबित हो सकता है, खासकर उन युवाओं के लिए जो सरकारी नौकरियों की तलाश में हैं। इसके अलावा, 39 नए औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से भी रोजगार सृजन होगा।

मुख्य योजनाओं का ऐलान

बजट (MP Budget Highlights) में कुछ नई और महत्वाकांक्षी योजनाओं की भी घोषणा की गई है, जिनमें प्रमुख हैं:

किसानों के लिए विशेष प्रावधान

किसानों के लिए बजट में कई राहत योजनाएं पेश की गई हैं। सरकार ने फसल बीमा योजना के तहत 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके साथ ही सीएम किसान कल्याण योजना के लिए 5,220 करोड़ रुपये और किसानों को धान के लिए 850 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देने का ऐलान किया गया है। इस बजट में बिजली सब्सिडी के लिए 19,208 करोड़ रुपये भी दिए गए हैं।

मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए बड़ा ऐलान

भोपाल और इंदौर में मेट्रो परियोजनाओं के लिए 850 करोड़ रुपये का बजट (MP Budget Highlights) निर्धारित किया गया है। इन शहरों में मेट्रो का काम जल्द ही शुरू होगा, और दोनों शहरों में मेट्रो का ट्रायल भी हो चुका है। इस योजना से शहरों के परिवहन नेटवर्क में सुधार होगा और लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

नए शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थान

मध्य प्रदेश में आने वाले समय में 22 नए आईटीआई, 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज और एक डिजिटल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, धार और डोरी में डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान खोले जाएंगे, जो राज्य के पर्यटन और शोध के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण साबित होंगे।

क्या मिलेगा किस विभाग को?

राज्य के विभिन्न विभागों को इस बजट में व्यापक वित्तीय सहायता मिली है:

खाद्यान्न योजना के लिए 7,132 करोड़ रुपये

2025 का मध्य प्रदेश बजट (MP Budget Highlights) राज्य के विकास के लिए नई दिशा और उम्मीदों का संकेत है। न केवल रोजगार, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी सरकार ने अहम कदम उठाए हैं। इस बजट से राज्य में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और आम जनता को भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

MP Budget 2025 Live: इस बार 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का होगा बजट, शिक्षा-रोजगार-कृषि पर रहा सरकार का फोकस

MP Budget 2025: लाड़ली बहना योजना का महिलाओं को अब मिलेगा भरपूर लाभ, सरकार ने किया बड़ा ऐलान!

Kamalnath Tweet On Budget: कमलनाथ ने बजट को लेकर किया ट्वीट, लिखा- बातों के बताशे वाला है बजट, जनहित सफाचट!

Tags :
Jagdish DevdaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BudgetMP Budget 2025MP Budget Session 2025MP CM Mohan YadavMP Finance ministermp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article