MP Budget: बजट पर सरकार और विपक्ष में तीखी बहस, कांग्रेस ने उठाए सवाल तो सीएम ने दिया जवाब
MP Budget: भोपाल। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में राज्य का बजट 2025-26 पेश किया, जो 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये का है। जैसे ही यह बजट प्रस्तुत हुआ, राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई। जहां एक ओर भाजपा सरकार ने इसे विकास-करने वाला और ऐतिहासिक बजट बताया, वहीं कांग्रेस ने इसे जनविरोधी और महज दिखावा करार दिया। इस बजट को लेकर विपक्षी नेताओं का तीखा विरोध सामने आया, जबकि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे राज्य के विकास की दिशा में एक कदम बताया।
बजट को लेकर कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जो बजट पेश किया है, उसमें सिर्फ बातों के बताशे हैं, लेकिन जनता के हित की कोई बात नहीं। चुनाव से पहले किए गए वादे अब तक पूरे नहीं हुए।"
जीतू पटवारी ने बताया कर्ज बढ़ाने वाला बजट
वहीं कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी ने भी इस बजट (MP Budget) पर हमला करते हुए कहा, "बजट में जनता के लिए कोई राहत नहीं दी गई है। यह बजट तो कर्ज का बोझ और बढ़ाने वाला है, ताकि भ्रष्टाचार और कमीशन में इजाफा हो सके। पिछले चार सालों में प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों की संख्या में गिरावट आई है। महिलाओं और एससी-एसटी वर्ग के लिए नौकरियों में कमी आई है।" पटवारी ने कहा कि वर्ष 2021 में जहां 36,324 नौकरियां दी गई थीं, वहीं 2024 में यह आंकड़ा घटकर 21,054 रह गया है। महिलाओं के लिए 2021 में 10,963 नौकरियां दी गईं, जो 2024 में घटकर 6,564 हो गईं।
विपक्षी नेता उमंग सिंघार का कड़ा बयान
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "कर्ज का बजट राज्य के विकास के लिए नहीं, बल्कि जनता को ठगने का एक तरीका है। सरकार को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं, बस वह कर्ज लेकर अपने स्वार्थ को पूरा करना चाहती है।"
सीएम ने बताया विकासशील बजट
वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे विकासशील बजट (MP Budget) बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य के हर वर्ग के लिए है और इसके जरिए मध्य प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश के भविष्य के लिए तैयार किया गया है और इसका उद्देश्य लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाना है।
यह भी पढ़ें:
MP Budget 2025: लाड़ली बहना योजना का महिलाओं को अब मिलेगा भरपूर लाभ, सरकार ने किया बड़ा ऐलान!